script

कुश्ती में पहलवानों ने लगाए दाव

locationटोंकPublished: Oct 11, 2019 10:53:30 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

दशहरा मेले के समापन अवसर पर ग्रामवासियों के सहयोग से रामतलाई बालाजी दशहरा मैदान में गुरुवार दोपहर कुश्ती-दंगल का आयोजन किया गया।कुश्ती दंगल में टोंक ,भरतपुर, करौली, बयाना, आगरा, इन्दौर सहित कई जिलों व अन्य राज्यों के पहलवानों भाग लिया।

Wrestlers of states

अलीगढ़। कस्बे में गुरुवार को दशहरा मैदान में आयोजित कुश्ती दंगल में जोर अजमाइश करते पहलवान।

अलीगढ़. कस्बे में दशहरा मेले Dussehra Fair के समापन अवसर पर ग्रामवासियों के सहयोग से रामतलाई बालाजी दशहरा मैदान में गुरुवार दोपहर कुश्ती-दंगल Wrestling का आयोजन किया गया।कुश्ती दंगल में टोंक ,भरतपुर, करौली, बयाना, आगरा, इन्दौर सहित कई जिलों व अन्य राज्यों के पहलवानों Wrestlers of states भाग लिया।
read more : अभिनंदन की जांबाजी में बजरंगी का रूप दिखा…

व्यवस्थापक बंशीलाल मीना ने बताया कुश्ती दंगल में विजेता पहलवानों Winning wrestlers को पुरस्कार वितरित किया गया। कस्बे में ग्राम पंचायत अलीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित दशहरा मेले के समापन अवसर पर बुुुधवार देर रात्रि को दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम cultural programme का आयोजन किया गया।
गायक कलाकार ने धार्मिक भजनों Religious hymns पर प्रस्तुति दी। इस दौरान नृत्य कलाकर अशोक पहाडिय़ा ने नृत्य के दौरान अपनी विभिन्न कलाओंं प्रदर्शन किया गया।दशहरा मेले समापन व राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम में दशहरा मेले के आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को अलीगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच भगवान सहाय शर्मा,
read more : मालपुरा में कर्फ्यू से रोडवेज को हो रहा लाखों का नुकसान

दशहरा मेला संयोजक रमेशचंद शर्मा, सह-संयोजक हनुमान प्रसाद माहुर, उपसरपंच राजेन्द्र सैनी, वार्ड पंच राजूलाल बैरवा, जाकिर खान, शंकर सैनी आदि द्वारा साफा बांध कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अलीगढ़ ग्राम विकास अधिकारी धीरज मीणा, कनिष्ठ सहायक सुवालाल मीना आदि मौजूद रहे।
read more : मालपुरा में आज 10.30 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट, प्रशासन ने की शांति व सौहार्द की अपील, दोनों समुदायों की हुई बैठक

टोंक. श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान की ओर से अजमीढ़ जयंती समारोह शनिवार व रविवार को मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष छीतरलाल स्वर्णकार ने बताया कि शनिवार शाम महिलाओं की ओर से डांडिया व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। रविवार को भगवान की शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह होगा।
read more : मालपुरा में शुक्रवार को कर्फ्यू में रहेगी ढील, इंटरनेट सेवा पर जारी रहेगी रोक
शरद पूर्णिमा महोत्सव 13 को
निवाई. भगवान राधागोपीनाथ के मंदिर में 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
शरद आरती के दर्शनों के लिए श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ेगा।
भगवान की महाआरती के बाद सभी भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम झिलाय में स्थित गोपालजी व बंशीवारे मंदिर में भी शरद पूर्णिमोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो