थानाप्रभारी विजयङ्क्षसह मीणा ने बताया कि आरोपी घाड़ मार्ग दूनी निवासी धनराज पुत्र लादूलाल जाट है। उन्होंने बताया कि कई दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद सुबह गश्त के दौरान पुख्ता जानकारी कर आरोपी धनराज के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर रखी करीब 6 ग्राम स्मैक जब्त कर ली।
अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त निवाई. क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन करने के मामले में पुलिस ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। बरोनी थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान गांव खण्डवा में बनास नदी से अवैध बजरी से भरकर आ रहा ट्रैक्टर दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर रुकवाया। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर को रास्ते में छोडकऱ भाग गया।
ट्रैक्टर जब्त कर थाने लाकर सुरक्षार्थ खड़ा करवाया दिया। वहीं दत्तवास थाना क्षेत्र में भी बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई है। दत्तवास थानाधिकारी शिवजीलाल ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान गांव दत्तवास में बनास नदी से अवैध बजरी से भरकर आ रहा ट्रैक्टर दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर को रास्ते में छोडकऱ भाग गया। ट्रैक्टर में अवैध बजरी भरी होने पर उसे जब्त कर थाने लाकर खड़ा करवाया दिया। ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।