scriptयुवक पर चाकू से हमला, जयपुर रेफर पुलिस ने किए 7 गिरफ्तार | Youth attacked with knife, referred to Jaipur Police arrested 7 | Patrika News

युवक पर चाकू से हमला, जयपुर रेफर पुलिस ने किए 7 गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Jun 20, 2021 08:27:57 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

टोंक. सदर थाना क्षेत्र के कामधेनू सर्कल के पास शनिवार रात आधा दर्जन युवाओं ने एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से कई वार कर दिए। इससे युवक घायल हो गया। उसे सआदत अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया।

युवक पर चाकू से हमला, जयपुर रेफर पुलिस ने किए 7 गिरफ्तार

युवक पर चाकू से हमला, जयपुर रेफर पुलिस ने किए 7 गिरफ्तार

युवक पर चाकू से हमला, जयपुर रेफर
पुलिस ने किए 7 गिरफ्तार
टोंक. सदर थाना क्षेत्र के कामधेनू सर्कल के पास शनिवार रात आधा दर्जन युवाओं ने एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से कई वार कर दिए। इससे युवक घायल हो गया। उसे सआदत अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया।

मामले में पुलिस ने 7 जनों को गिरफ्तार किया है। घायल निवाई दरवाजा टोंक निवासी वीरसिंह गुर्जर है। पुलिस ने मामले में केप्टन कॉलोनी निवासी नाजगुज उर्फ आशू पुत्र हबीब नूर, पंचकुइया दरवाजा निवासी राशिद खान पुत्र रईस अहमद, बाबारों का चौक निवासी आदिल पुत्र चिरागुद्दीन, अस्तल रोड निवासी सरफराज पुत्र हजरत नूर, केप्टन कॉलोनी निवासी जावेद पुत्र आबिद मियां, पक्का बंधा निवासी जुबेर अहमद पुत्र अखलाक, आबाज पुत्र मोहम्मद आमद को गिरफ्तार किया है।

वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि वीरसिंह और मनीष गुर्जर शनिवार रात पक्का बंधा स्थित होटल पर खानाकर लौट रहे थे।

कामधेनू सर्कल के पास उक्त आरोपियों ने वीरसिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान मनीष गुर्जर वहां से भाग गया। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और घायल हो सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मोर का शिकार करने वालों को किया वन विभाग के सुपुर्द
पचेवर. नगर पंचायत के सीतापुरा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोरों को मारने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीतापुरा गांव में विद्यालय के रास्ते से जाने वाले जंगल में दो जने इधर उधर घूम रहे थे। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर गांव में ले आए, जहां पर आकर देखा तो उनके पास से पांच मोर मृत व तीन मोर जले हुए तथा एक मोर जीवित मिला।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने मृत मोरों को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया तथा दोनों आरोपी सीताराम पुत्र मुल चन्द बागरिया व कजोड़ पुत्र तेजू बागरिया निवासी नगर को गिरफ्तार करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो