सीएचसी में मौजूद निवाई थाने के हेड कांस्टेबल तुलसीराम जाट ने गंभीर घायल के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। तथा गंभीर घायल की शिनाख्त राहुल (24)पुत्र चौथमल मीणा निवासी बानुटा सूरवाल सवाईमाधोपुर के रूप में की गई।
बरोनी थानाधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को जयपुर-मुबंई रेलमार्ग पर गुजरने वाली अज्ञात ट्रेन से करीब आठ बजे युवक चपेट में आ गया। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर युवक की मोटरसाइकिल रेल पटरी के पास खड़ी हुई मिली है। उन्होंने बताया कि जयपुर में उपचार के दौरान गंभीर राहुल की शुक्रवार अल सुबह मृत्यु हो गई।
टोंक .राउमा विद्यालय सिटी नम्बर 12 में शुक्रवार को स्कूली छात्रों में झगड़ा हो गया। इसमें दो-तीन छात्र मामूली घायल हो गए। चोटिल छात्रों का सआदत अस्पताल में उपचार कराया। थाना प्रभारी संग्राम ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने रामद्वारा कॉलोनी निवासी अरुणा धोबी की ओर से अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि छावनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी नम्बर 12 में इन दिनों 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। इसमें छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।