scriptमछली पकडऩे आए युवक की गलवा बांध में डूबने से मौत | Youth dies in Galwa dam | Patrika News

मछली पकडऩे आए युवक की गलवा बांध में डूबने से मौत

locationटोंकPublished: May 07, 2021 08:02:51 am

Submitted by:

pawan sharma

गलवा बांध में बुधवार देर शाम को एक जने की मौत हो गई जानकारी अनुसार गलवा बांध में छप्पर बना कर में रहने वाले ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि रात 10 बजे एक युवक की चिल्लने की आवाजें आ रही रही थी, लेकिन रोजाना मछ्ली पकडने वाले रोजाना शोर मचाते रहते हैं, जिस पर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जब मछली पकडऩे वाले आए तो शव नजर आया। उन्होंने मामले की सूचना उनियारा पुलिस को दी ।

मछली पकडऩे आए युवक की गलवा बांध में डूबने से मौत

मछली पकडऩे आए युवक की गलवा बांध में डूबने से मौत

उनियारा. गलवा बांध में बुधवार देर शाम को एक जने की मौत हो गई जानकारी अनुसार गलवा बांध में छप्पर बना कर में रहने वाले ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि रात 10 बजे एक युवक की चिल्लने की आवाजें आ रही रही थी, लेकिन रोजाना मछ्ली पकडने वाले रोजाना शोर मचाते रहते हैं, जिस पर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जब मछली पकडऩे वाले आए तो शव नजर आया। उन्होंने मामले की सूचना उनियारा पुलिस को दी ।
थानाधिकारी राधाकिशन मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान विनोद बैरवा(25) के रूप में हुई। थानाधिकारी राधाकिशन मीना ने बताया कि मृतक विनोद पुत्र केसरा बटावती थाना करवर तहसील नैनवा जिला बूंदी का रहने वाला है। वह गलवा बांध में मछली पकडऩे के लिए आया था।
मृतक के भाई मुकेश ने रिपोर्ट दी कि विनोद शराब पीने का आदि है, जो मछुआरों के साथ गलवा डेम पर आता-जाता रहता है, जो दो तीन दिन से मछुआरों के साथ बांध पर ही था । मछली पकडऩे के लिए गलवा बांध के पेटे में कीचड़ में उतर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किर दिया है।

डिवाइडर से टकराकर पलटी जीप
दूनी. कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित बंथली बायपास पर तडक़े जयपुर जा रही केम्पर जीप असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गई। दुर्घटना में जीप में सवार चार गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को दूनी अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे गंभीर घायल को टोंक रैफर कर अन्य दो घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।
पुलिस ने दोपहर बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। दूनी थाना एएसआई भवानीशंकर जाट ने बताया कि मृतक राजपुरा थाना पिलानी जिला झुंझुनूं निवासी किशनलाल पुत्र लीलाधर मेघवाल है। वही घायलों में प्रभुदयाल मेघवाल, पुरूषोत्तम प्रजापत व मोहनलाल मेघवाल है।
प्रभुदयाल की हालत गंभीर होने पर उसे टोंक रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक एवं तीनों घायल कोटा में सडक़ निर्माण कम्पनी में कार्य करते थे और सुबह तडक़े कोटा से केम्पर जीप में सवार होकर पिलानी जा रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े चार बजे बंथली बायपास पर जीप असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, इसमें चारों सवार गंभीर घायल हो गए, इसमें एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो