scriptbudget 2021: सरकार को भी देना होगा ध्यान, मेहनत करने वाले युवाओं को मिले मंच | Youth working hard in the budget | Patrika News

budget 2021: सरकार को भी देना होगा ध्यान, मेहनत करने वाले युवाओं को मिले मंच

locationटोंकPublished: Jan 26, 2021 06:00:45 pm

Submitted by:

pawan sharma

budget 2021: सरकार को भी देना होगा ध्यान, मेहनत करने वाले युवाओं को मिले मंच
 

budget 2021: सरकार को भी देना होगा ध्यान, मेहनत करने वाले युवाओं को मिले मंच

budget 2021: सरकार को भी देना होगा ध्यान, मेहनत करने वाले युवाओं को मिले मंच

टोंक. सरकार को बजट में स्वयं के बलबूते पर मेहनत करने वाले युवाओं के लिए मंच उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि प्रदेश के अन्य युवाओं को भी मोटीवेट कर सके।

राज्य सरकार को ऐसे युवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए, अपने बलबूते पर कुछ नया करने का जज्बा रखते है। उन्हें बैंक से लोन सहित अन्य सुविधाओं को दिए जाने में प्राथमिकता देनी चाहिए।
संजय संघी, चेयरमैन, वर्धमान ग्रुप टोंक
प्रदेश के कई युवा समाज व देश के विकास के लिए शोध कार्य व तकनीकी निर्माण में लगे हुए है। प्रदेश सरकार को ऐसे युवाओं की पहचान कर उन्हें एक मंच पर लाना होगा। प्रोत्साहन के लिए योजना निर्माण पर प्राथमिकता भी देनी होगी। राहुल जैन, राईवेंस टैक्नोलॉजी, टोंक

युवाओं को मोटिवेट करने के लिए योजना बनानी चाहिए तथा उस पर अमल व क्रियान्विति के लिए भी सक्षम अधिकारी को नियुक्त करे। गांवों की प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास करने होंगे।
लोकेश जैन, सचिव-लघु उद्योग भारती, टोंक
शहर का नाम रोशन करने में खिलाड़ी भी पीछे नहीं है। राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान चैम्पियन बनी है। बचपन में काफी गम झेले हैं, लेकिन जब परिवार का साथ मिला तो हौंसला मिला। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने की तैयारी है। करे। रोहन रघुवंशी, दिव्यांग खिलाड़ी
युवा देश की धरोहर है। इन धरोहर को संरक्षण की आवश्यकता है। प्रदेश के ऐसे युवाओं को समूह बनाया जाए, जिन्होंने विपरित परिस्थितियों में भी सफलता हासिल की है तथा उन्हें प्रदेश के विभिन्न शहरों में मोटिवेटर के रूप में काम में लिया जा जाए। हितेश शर्मा, प्रबंध निदेशक, सेंट सोल्जर
ग्रामीण क्षेत्र विपरित परिस्थितियों में भी प्रतिभाएं नाम रोशन कर रही है। ऐसी प्रतिभाओं को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार को प्रकोष्ठ गठन करना चाहिए। वहीं उन्हें प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच भी उपलब्ध कराना चाहिए। महावीर शर्मा, दिव्यांग खिलाड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो