पदाधिकारियों को बैठा चलाया पायलट ने ट्रैक्टर टोंक. सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र की आर्थिक नीतियों से न तो नौजवानो को न ही किसानों का भला हुआ है, बल्कि गरीब व अमीर की खाई बढ़ी है।
Rajasthan Assembly Election 2023 : सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र की आर्थिक नीतियों से न तो नौजवानों को न ही किसानों का भला हुआ है, बल्कि गरीब व अमीर की खाई बढ़ी है।
काम हुए नहीं और सीवरेज कम्पनी के ठेकेदार को दे दी राशि टोंक. जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें सांसद ने कहा कि बजरी के ओवरलोड वाहनों की वजह से नेशनल हाईवे की सडक़ टूट जाती है। इस पर खनिज और परिवहन विभाग का ध्यान नहीं है।
पोस्टर का विमोचन 23 और 24 जनवरी को होंगे विभिन्न कार्यक्रम टोंक. नए साल में शहर में होने वाले टोंक लिटरेचर फेस्टिवल में साहित्य जगत के दिग्गज एक मंच पर होंगे। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ फेस्टिवल में आर्ट गैलेरी, बुक कॉर्नर, टॉक शो, थिएटर शो, चार बैत, कैलीग्राफी प्रर्दशनी, बाल साहित्य मेला समेत अन्य आयोजन होंगे।
चित्रण दिखाई से भावनाएं टोंक. अन्तरंग कला एवं एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी टोंक एवं राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित 17 वे अन्तरराष्ट्रीय कला पर्व के्रयान्स के दूसरे दिन चित्रकार व मूर्तिकारों ने कला का प्रदर्शन किया।
मातृभूमि की रक्षा की जिम्मेदारी निभा बाद सेवानिवृत होकर लौटे रोझ परिवार की चौथी पीढ़ी के कैप्टन पूरणवीर ङ्क्षसह रोझ का कस्बे के ग्रामीणों ने स्वागत किया। स्वागत में सरोली मोड़ से कस्बा स्थित दूणजा माता मंदिर तक निकाली गई तिरंगायात्रा में महिला, पुरुष एवं युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों के हाल बेहाल है। शहर में तो फिर भी सुनवाई हो जाती है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी लापरवाही बरतते हैं। इससे ग्रामीणों को सडक़ की सुविधा नहीं मिल पाती है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने लगाई है इंटरलोकिंग टाइल्स शिकायतों पर भी बरत रहे अनदेखी टोंक. सार्वजनिक निर्माण विभाग की सडक़ पर ही नहीं शहर के मुख्य सडक़ किनारे लगाई गई इंटरलोकिंग टाइल्स में भी गड़बड़ सामने आई है। इसकी तो लगातार शिकायत भी की जा रही है।