Pravah Bhuwanesh Jain column: "जिसका जहां जी चाहे, मनमाने ढंग से पानी निकाल रहा है। न धरती का दर्द है और न आने वाली पीढ़ियों की चिंता- बस कमाई की होड़ है।'' संसदीय समिति की रिपोर्ट के बाद इन दिनों चर्चा में आए भूजल दोहन के मुद्दे पर पढ़ें, 'पत्रिका' समूह के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन का यह विशेष कॉलम- प्रवाह