एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सहारे सियासत की नब्ज टटोलने निकले पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के लिए लोगों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया। मंगलवार को यात्रा का मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आगाज हुआ तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। छोटे छोटे बच्चे तक कोठारी से मिलने के लिए बेताब दिखे। कसरावद में तो बच्चों ने गुलाब कोठारी का हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक लगाकर स्वागत किया। यात्रा के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम मतदाताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की।
Jan Gan Man Yatra: पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ‘जन-गण-मन यात्रा’ के तहत मंगलवार से मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में लोगों के मन में अनेक सवाल आ रहे हैं तो उनकी समस्याएं भी है। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने 12 सितम्बर को जयपुर से जन-गण-मन यात्रा शुरू कर लोगों के मुद्दे व उम्मीदों के साथ ही सरकारी योजनाओं की स्थिति और राजनीतिक परिदृश्य के बारे में जाना। कोठारी ने 12 से 17 सितम्बर तक 1200 किमी का सफर तय कर 18 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों का जायजा लिया।
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा पांचवें व अंतिम दिन शनिवार को जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा कस्बे से जैतारण, बर, ब्यावर पहुंची। जन इसी के साथ यात्रा का प्रथम चरण समाप्त हो गया।
राजस्थान के शहर-कस्बों में भले ही बाजारों, सड़कों पर चुनावी माहौल कम नजर आ रहा है, लेकिन दोनों पार्टियों के भीतर चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। एक तरफ टिकटों के दावेदार अपने समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।
राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी जन गण मन यात्रा के दौरान शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। यहां उनका जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कोठारी ने एक-एक कर सभी से चर्चा कर जनप्रतिनिधियों से आगामी विधानसभा चुनाव, प्रदेश व क्षेत्र के राजनीतिक माहौल के साथ जिले के प्रमुख मुद्दों व समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया।
राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी जन गण मन यात्रा के दौरान शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। यहां उनका जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कोठारी ने एक-एक कर सभी से चर्चा कर जनप्रतिनिधियों से आगामी विधानसभा चुनाव, प्रदेश व क्षेत्र के राजनीतिक माहौल के साथ जिले के प्रमुख मुद्दों व समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया।