Weather Update: राजस्थान में इस बार मानसून में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बारिश हुई है। एक जून से 30 सितंबर के दौरान 499.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य बारिश 435.6 मिलीमीटर है। पूर्वी राजस्थान की सामान्य बारिश 626.6 मिलीमीटर है यहां पर 622.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
Weather Update: राजस्थान में मानसून ने लगभग विदाई ले ली है। हालांकि लौटते मानसून के कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।
Weather Update: विदा होने वाला मानसून मारवाड़ के कुछ हिस्सों में बरस रहा है। जोधपुर में शुक्रवार को मानसूनी हवा और पश्चिमी हवाएं टकराने से घंटे भर तक बारिश हुई। कभी तेज तो कभी मध्यम गति से बरसात होती रही।
Weather Update: राजस्थान में मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। कल पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार आज भी 3 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Weather Update: दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से मानसून की अब जल्द ही विदाई होने वाली है, लेकिन उससे पहले मानसून ने दम दिखाते हुए पूरे शहर को तेज बारिश में भिगोया।
Rain Impact: किसान की खेती को मानसून का जुआ कहा जाता है। वो अब धीरे-धीरे साबित भी हो रहा है। जिले में मानसून के दौरान अगस्त माह में केवल 79 मिमी बारिश दर्ज हुई और सितम्बर में जब से किसानों की ओर से खरीफ फसल की कटाई शुरू की गई है तब से जिले में बारिश का दौर शुरू हो गया है।