scriptदिल्ली से महज कुछ दूर है “मिनी स्विट्जरलैंड”, क्या आप यहां गए | Khajjiar hill station India's 'Mini Switzerland' | Patrika News

दिल्ली से महज कुछ दूर है “मिनी स्विट्जरलैंड”, क्या आप यहां गए

Published: Sep 01, 2015 11:24:00 pm

दिल्ली से महज 508 किलोमीटर की दूरी पर स्थित “खज्जियार” दुनिया के 160 मिनी स्विट्जरलैंड में से एक माना जाता है

किसी ने सही कहा है अगर पृथ्वी पर कहीं स्वर्ग है तो वह स्विट्जरलैंड में है। स्विट्जरलैंड की खूबसूरत पहाडियां, चारों तरफ हरियाली, वादियों, मन को मदहोश करने वाली नदियां और झीले पूरी दुनियाभर में मशहूर है लेकिन आपको पता है कि दिल्ली से महज 508 किलोमीटर की दूरी पर स्थित “खज्जियार” दुनिया के 160 मिनी स्विट्जरलैंड में से एक माना जाता है। स्विज राजदूत ने यहां की खूबसूरती से आकर्षित होकर 7 जुलाई, 1992 को खज्जियार को हिमाचल प्रदेश का “मिनी स्विटजरलैंड” की उपाधि दी थी।

खज्जियार की खूबसूरती भी युरोप के देश स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। यहां का मौसम, चीड़ और देवदार के ऊंचे-लंबे, हरे-भरे पेड़, हरियाली और पहाड़ तथा आत्मिक शांति और मानसिक सुकून देने वाली वादियां आपको स्विट्जरलैंड का एहसास कराती है।

यह पर्यटक स्थल छोटा भले ही है लेकिन लोकप्रियता में बड़े-बड़े हिल स्टेशनों से कम नहीं है। हजारों साल पुराने इस छोटे से हिल स्टेशन को खासकर खज्जी नागा मंदिर के लिए जाना जाता है। यहां नागदेव की पूजा होती है। लेकिन पर्यटक मुख्य रूप से इस हिल स्टेशन की आबोहवा का आनंद लेने के लिए आते हैं। खज्जियार का मौसम दिनभर तो सुहाना रहता है लेकिन शाम ढलने पर यहां का मौसम कुछ इस कदर मनमोहक और रोमांचित करने वाला हो जाता है कि आप खुद को किसी और ही दुनिया में पाने लगते हैं।

खज्जियार झील
खज्जियार का आकर्षण चीड़ एवं देवदार के वृक्षों से ढके खज्जियार झील में है। झील के चारों ओर हरी-भरी मुलायम और आकर्षक घास खज्जियार को सुंदरता प्रदान करती है। झील के बीच में टापूनुमा दो जगहें हैं, जहां पहुंचकर पर्यटक और रोमांचित हो जाता है। वैसे तो खज्जियार में तरह-तरह के रोमांचक खेलों का भी आयोजन किया जाता है लेकिन अगर आप गोल्फ के शौकीन हैं तो आपके लिए यह हिल स्टेशन और भी बेहतर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो