Published: Dec 17, 2017 04:34:16 pm
पवन राणा
बिकनी रांउड में बेबाकी से दिया जवाब रहा जीत का टर्निंग प्वाइंट
एमटीवी के पॉपुलर शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' के तीसरे सीजन को रिया सुबोध ने जीत लिया है। रिया अहमदाबाद की रहने वाली है। रिया के पिता दर्जी है और मां कम्प्यूटर अकाउंटेंट। रिया ने फाइनल राउंड में सबिता कार्की और श्वेता राज को पछाड़ कर 'इंडियाज नेक्स्ट मॉडल' का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद रिया ने कहा कि 'मेरे लिए ये अनुभव जीवन की सबसे बड़ी कामयाबी है।' रिया का खिताब जीतना इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि पूरी प्रतियोगिता में वो इकलौती ऐसी प्रतियोगी थी जिनके पास मुंबई जैसे शहरों के फैशन वर्ल्ड का अनुभव नहीं था।गौरतलब है कि रिया की मॉडलिंग में किसी भी तरह की ट्रैनिंग नहीं हुई हैं।