मुंबईPublished: Aug 25, 2017 04:05:53 pm
Riya Jain
SHOCKING: सुनील ने कुछ इस तरह बढ़ाया कपिल की तरफ दोस्ती का हाथ, क्या कपिल करेगा नई शुरुवात?
जैसा की हम सब जानते हैं पिछले साल दी कपिल शर्मा शो के दौरान ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच काफी अनबन हो गई थी जिसके चलते सुनील ने दी कपिल शर्मा शो को गुड बॅाय कह दिया था। कपिल के सोशल मीडिया पर माफी मांगने के बाद भी सुनील ने शो में वापसी करने से साफ इनकार कर दिया था। लेकिन लगता है अब सुनील ग्रोवर का गुस्सा ठंडा हो रहा है।