script56 years on TV this show has been completing 16000 episodes | इस टीवी शो ने 56 साल में 16K एपिसोड पूरे कर बनाया रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं KBC और बिग बॉस | Patrika News

इस टीवी शो ने 56 साल में 16K एपिसोड पूरे कर बनाया रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं KBC और बिग बॉस

locationमुंबईPublished: Aug 08, 2023 03:13:29 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Most Running TV Show: टीवी पर यूं तो कई शो सालों से चले आ रहे हैं लेकिन टीवी पर एक ऐसा शो भी है जो 50 सालों से चल रहा है।

56_years_show.jpg
56 सालों से चल रहे ये टीवी शो ने किए 16000 एपिसोड पूरे
Most Running TV Show: टीवी शोज सालों से घरों में एंटरटेनमेंट का मेन सोर्स रहे हैं। एक समय ऐसा भी था जब शो के लिए 1000 एपिसोड का नियम था। हालांकि आजकल के कुछ शो या तो सौ एपिसोड कंपलीट करते ही बंद हो जाते हैं या कुछ इस टारगेट को पूरा करने से पहले ही ऑफएयर हो जाते हैं लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा शो है जिसने सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों एपिसोड पार कर लिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.