अभिषेक ने सीरियल को लेकर बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे आज भी इस सीरियल के सेट पर अपने पहीले दिन की हर एक बात याद है..
पिछले दिनों दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी शो 'ये है मोहब्बते' में काफी उठा-पटक की गई जिसके अंतर्गत काफी बदलाव भी हुए हैं। हाल में इस सीरियल में 8 महीने का लीप भी लिया गया है। इससे पहले शो में अभिषेक वर्मा के दमदार किरदार को खत्म कर दिया था। बता दें कि अभिषेक इस सीरियल में आदित्त भल्ला के किरदार में नजर आते थे।
सीरियल की कहानी के मुताबिक, आदित्य शगुन और रमन भल्ला का बेटा था, लेकिन उसकी परवरिश रमन और इशिता ने की। लेकिन पिछले दिनों देखा गया कि आदित्य हाथों से निकलता जा रहा है और वह अपने पिता के नाम का गलत इस्तेमाल करके नए बिजनेस को आगे बढ़ाने की कोशिश में है। वहीं दूसरी ओर उसने रोशनी के लिए अपनी पत्नी आलिया को भी धोखा दिया और जब पानी सिर से ऊपर जाने लगा तो इशिता को कुछ भी नहीं सूझा। इशिता ने आदित्य पर गोली चला दी और इसी ट्रैक के बाद शो में आठ महीने का लीप आ गया। खैर अभिषेक के जाने के बाद से इस सीरियल के फैंस काफी निराश है। बता दें कि अभिषेक ने इंडिया फोरम को दिए गए एक इंटरव्यू में इस सीरियल से हुए उनके अचानक एग्जिट को लेकर खुलकर बात की।
अभिषेक ने सीरियल को लेकर बातचीत करते हुए कहा, 'रियल जिंदगी में भी आदी अचानक से मेरी पहचान बन गया। मुझे आज भी इस सीरियल के सेट पर अपने पहीले दिन की हर एक बात याद है। मेरे लिए हर एक पल काफी खास था। मैंने सेट पर दोस्त नहीं बनाए, हम सभी एक परिवार की तरह थे। एक ऐसा परिवार जोकि एक दूसरे के साथ हर बात साझा करती है, जोकि एक दूसरे के साथ समय बिताते है और साथ में मिलकर खूब मस्ती करते है।’
अभिषेक इस शो से अचानक ही चले गए और इस पर उनका कहना है, ‘मुझे मेरे ट्रैक के बारे में जानकारी थी और जाहिर सी बात है कि ये जानकर मैं दुखी था लेकिन दूसरी ओर मैंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और आखिरी सीन में भी अपना बेस्ट दिया। इस चीज को लेकर अफवाहें भी फैलने वाली है। मैं इस बात में भरोसा करता हूं कि ये सिर्फ लोगों की सोच है। यह मेरा परसेप्शन है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।’