script‘आंखों के सामने तड़पती रही मेरी 2 साल की बेटी, नहीं बचा पाया उसको’, एक्टर ने बताया उस दर्दनाक पल के बारे में | Actor Pratish vora reveal how he tried to save her daughter | Patrika News

‘आंखों के सामने तड़पती रही मेरी 2 साल की बेटी, नहीं बचा पाया उसको’, एक्टर ने बताया उस दर्दनाक पल के बारे में

locationमुंबईPublished: May 16, 2019 01:00:46 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपने कुछ दोस्‍तों के साथ घर पर थे, तभी उनकी बेटी ने खिलौना निगल लिया।

Pratish vora

Pratish vora

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘प्यार के पापड़’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके अभिनेता प्रतीश वोरा की 2 साल की बेटी का हाल में निधन हुआ है। उनकी बेटी ने खेलते-खेलते एक प्लास्टिक का खिलौना निगल लिया। इससे उसकी मौत हो गई। अब प्रतीश ने खुद उस दर्दनाक घटना के बारे में बताया है। प्रतीश ने अपनी बेटी की मौत के बारे में बताया कि कैसे बच्‍ची के मुंह से खिलौना निकालने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया न सका।
मेरी 2 साल की बेटी तड़पती रही आंखों के सामने, नहीं बचा पाया उसको, एक्टर ने बताया उस दर्दनाक पल के बारे में
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपने कुछ दोस्‍तों के साथ घर पर थे, तभी उनकी बेटी ने खिलौना निगल लिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने तुंरत उसके मुंह में हाथ डाला लेकिन उसने मुझे काट लिया। वो मुझे रोक रही थी। मुझे लगता है वो बहुत नर्वस हो गई थी और वह खिलौने का टुकड़ा काफी अंदर तक चला गया था। मेरा हाथ वहां तक नहीं पहुंच रहा था। मुझे लगता है चंद मिनटों में वो चीजें हो चुकी थी। वो मेेरे सामने तड़पती रही लेकिन मैं उसे बचा न सका।’

 

मेरी 2 साल की बेटी तड़पती रही आंखों के सामने, नहीं बचा पाया उसको, एक्टर ने बताया उस दर्दनाक पल के बारे में

साथ ही उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी तुरंत बेटी को लेकर मीरा रोड के अस्‍पताल भागे। लेकिन अस्पताल पहुंचने तक बेटी के मुंह से खू आना शुरू हो गया था। डॉक्‍टरों ने जैसे तैसे करके खून को बहने से रोक जो लिया, लेकिन उसके दिल ने धड़कना कम कर दिया था। ऑक्सीजन लेवल ठीक था लेकिन कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन पर्याप्त नहीं था। कुछ देर बाद डॉक्‍टरों ने कहा कि वो नॉर्मल है। इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि बेटी को 24-48 घंटे तक ऑबजर्वेशन में रखा जाएगा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही फिर से खून बहना शुरू हो गया और उसकी हार्टबीट फिर से अनियमित हो गई। डाक्टरों ने रात करीब 1 बजे तक उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो