'अली बाबा दास्तान ए काबुल 2' प्रोमो में अभिषेक निगम को देख भड़के फैंस, कहा- 'शीजान खान की...'
Published: Jan 17, 2023 05:01:28 pm
अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के नए सीजन का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। शो में शीजान खान की जगह अब अभिषेक निगम लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस सीजन को 'अली बाबा: अंदाज अनोखा चैप्टर 2' कहा जा रहा है। हालांकि, प्रोमो देखने के बाद शीजान खान के फैंस उन्हें वापस लाने की बात कह रहे हैं।


Ali Baba Dastaan E Kabul chapter 2 Promo Reaction, Fans furious after seeing Abhishek Nigam in place of sheezan khan
'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के सीजन 2 का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है। इस बार शो में नए स्टार कास्ट आ रहे है। शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान पुलिस कस्टडी में हैं। शीजान खान भी इस शो में लीड रोल में दिखाई दे रहे थे। तुनिषा के सुसाइड करने और शीजान खान के जेल जाने की वजह से इस शो की शूटिंग रुक गई थी। वहीं, अब शो के दूसरे सीजन में शीजान की जगह अभिषेक निगम नजर आएंगे, लेकिन प्रोमो जारी होने के बाद शीजान खान के फैंस निराश हैं। उनका कहना है कि इस शो में शीजान खान की जगह कोई नहीं ले सकता। शीजान के फैंस मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।