scriptamitabh bachchan give up on favourite food items | जवानी के दिनों में ऐसे शौक रखते थे अमिताभ,पहले खुद खोली पोल, फिर बोले- ओहो आगे नहीं बोलेंगे... | Patrika News

जवानी के दिनों में ऐसे शौक रखते थे अमिताभ,पहले खुद खोली पोल, फिर बोले- ओहो आगे नहीं बोलेंगे...

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2022 09:05:00 pm

Submitted by:

Riya Jain

अमिताभ ने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी जया बच्चन ( jaya bachchan ) को मछली काफी पसंद है लेकिन वह मांस, मछली खाना छोड़ चुके हैं।

images_1569486987913_amitabh_bacchan.jpg

बॅालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) ने पिछले कुछ सालों में न सिर्फ बॅालीवुड बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी खासा पहचान बना ली है। शो कौन बनेगा करोड़पति ( kaun banega crorepati ) से वह सालों से तमाम टीवी ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॅाप पर रहता है। शो के रीसेंट एपिसोड में बिग बी ने उन सारे फूड आइटम्स के नाम गिनवाए जो अब उन्होंने खाने छोड़ दिए हैं। कंटेस्टेंट विद्या उदय रेडकर से बातचीत के अमिताभ ने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी जया बच्चन ( jaya bachchan ) को मछली काफी पसंद है लेकिन वह मांस, मछली खाना छोड़ चुके हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.