scriptस्मृति ईरानी से हुई अनु मलिक की शिकायत,शाम होते ही इंडियन आइडल शो से किया बाहर! | Anu Malik complained to Smriti Irani, removed from Indian Idol show | Patrika News

स्मृति ईरानी से हुई अनु मलिक की शिकायत,शाम होते ही इंडियन आइडल शो से किया बाहर!

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2019 12:20:53 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

#MeToo के आरोप मेें फसे अनु मलिक हुए इंडियन आइडल 11 से बाहर
स्मृति ईरानी से हुई अनु मलिक की शिकायत

sona_mohapatra_feature.jpeg

नई दिल्ली। इंडियन आइडल 11 के जज बने अनु मलिक काफी समय से विवादों के घेरे में बने हुए हैं। दरअसल इन पर कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद से चैनल नें उन्हें अपने शो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर कर दिया हैं। अभी हाल ही में अनु मलिक ने इस बढ़ते विवाद के चलते एक खुला पत्र भी लिखा था।
जानकारी के अनुसार अनु मलिक अब सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर हो चुके हैं। अब उनकी जगह कौन लेगा इसका खुलासा नही हो पाया है। बता दें कि अनु मलिक पर लगे आरोपों के बाद चैनल को राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से एक नोटिस भेजा था।

anu-malik.jpg

सोना महापात्रा ने अनु मलिक के खिलाफ शिकायत की थी। और इस मामले में कई तरह के सवाल भी उठाये गए थे जिसमें सोना ने स्मृति ईरानी को धन्यवाद देते हुए ऐसे संस्थानों को लेकर सवाल किया है, जो सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपियों को काम दे रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा- ‘प्रिय स्मृति ईरानी जी, मैं यौन अपराधियों को पकड़ने की इस पहल के लिए आपका धन्यवाद देती हूं लेकिन उन संगठनों के बारे में क्या, जो इसके बावजूद उन्हें काम पर रखते हैं? चैनल ने अनु मलिक के खिलाफ की गई कई महिलाओं की गवाही को अनदेखा करते हुए उन्हें नेशनल टीवी पर इंडियन आइडल में यंगस्टर्स के प्रोग्राम के लिए जज बनाया है। क्या यौन उत्पीड़न और हमले की कहानी बताने वाली महिलाओं की आवाज उनके लिए कोई मायने नहीं रखती? इसके लिये चैनल को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?’

anu_malik_smrati.jpeg

इस पूरे मामले के बाद अनु मलिक ने एक इंटरव्यू पर बताया है कि वो वो इंडियन आइडल से किसी दबाव में आकर नहीं बल्कि अपने इच्छा से ही ब्रेक ले रहे हैं। अनु मलिक ने कहा, ‘मैंने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है। मैं शो से तीन हफ्ते का ब्रेक लेना चाहता हूं और अपना नाम साफ करने के बाद ही इसे वापस लूंगा।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो