नई दिल्लीPublished: Sep 20, 2021 09:45:18 am
Shweta Dhobhal
अनुपमा अनुज संग काम करने का फैसला लेती है। जिसके बाद से बॉ, वनराज, काव्या और तोषो अनुपमा के खिलाफ हो गए है। सभी कैसे ना केसे अनुपमा को रोकना चाहते हैं। लेकिन बाबू जी, समर और किंचल अनुपमा को हिम्मत देते हैं। अनुपमा अनुज से मिलती है और अपने दिल की बात कह देती है।
नई दिल्ली। जब से अनुज कपाड़िया ने अनुपमा को पार्टनर बनने का ऑफर दिया है। तभी से अनुपमा के खिलाफ घर के सभी लोग हो गए हैं। बॉ जिन्हें अनुपमा मां समझती थीं। वो भी अब अनुपमा को ताना कसने लगी है। वनराज और काव्या भी मिलकर अनुपमा को खरी-खोटी सुनाते रहते हैं। बावजूद इसके अनुपमा अपने फैसले से पीछे नहीं हटती है। अनुपमा के इस फैसले में बाबू जी, समर और किंचल उनका साथ देते हैं।