टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट है। इस ट्विस्ट की शुरुआत 12 सितंबर के एपिसोड में है। जब रोमिल इस राज से पर्दा उठाएगा कि उसने पाखी को किडनैप तो करवाया था, लेकिन अब उसे खुद को भी नहीं पता है कि अनुपमा की बेटी पाखी अभी कहां है।
रोमिल बताएगा कि उसके कहे मुताबिक उसके दोस्त ने अगले दिन रूम का दरवाजा यह सोचकर खोल दिया था कि पाखी खुद ही वापस घर पहुंच जाएगी।
सुनसान सड़क पर गुंडों के बीच फंसी स्वीटीशो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि भूखी-प्यासी पाखी चक्कर खाकर सड़क किनारे गिर पड़ती है। वहीं से गुजर रहे कुछ लफंगे उसे देख लेते हैं। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि ये लड़के आकर पाखी के पास खड़े हो जाते हैं। पाखी बेसुध है और उसमें अभी भागने या खुद को प्रोटेक्ट करने की भी ताकत नहीं बची है। ऐसे में कौन उसे बचाएगा? या फिर पाखी इन लफंगों की वहशत का शिकार हो जाएगी?