आनंदी कहती है बताओ तुम्हारी विश क्या है, जिसके बाद आनंद कहता है की तुम पहले प्रॉमिस करो की तुम मेरी विश पूरी करोगे। आनंदी कहती है हां जरूर करुंगी, बताओ क्या विश है तुम्हारी। आनंद कहता है मुझे किस चाहिए। आनंदी शर्मा जाती है तभी मिस्टर मखीजा वहां आ जाते हैं, और आनंद से बात करने लगते हैं। आनंदी वहां से चली जाती है।
मिस्टर मखीजा आनंद से उसके प्लानस के बारे में बात करते हैं और फिर वो आनंदी के बिजनेस के बारे में भी पूछते हैं। मिस्टर मखीजा आनंद से कहते हैं की तुम्हारे और आनंदी के बीच क्या चल रहा है। तुमने आनंदी के बिजनेस में सारे पैसे लगा दिए। आनंदी मिस्टर मखीजा और आनंद के बीच हो रही बात को सुन लेती है और शॉक हो जाती है।
तभी आनंद देखता है की आनंदी ने उनकी सारी बाते सुन ली है। मिस्टर मखीज चले जाते हैं, तब आनंद आनंदी के पास आता है, आनंदी रोते हुए कहती है कि तुमने मुझसे इतनी बड़ी बात छुपाई। मैं तुम्हारे सामने अपनी सक्सेस फ्लॉन्ट करती रही और तुमने एक बार भी नहीं बोला। आनंद कहता है ऐसा नहीं है, आनंदी कहती है मैं हमेंशा सोचती रही की मैं इस मुकाम पर अपनी महनत से पहुंची हुं, मगर सच कुछ और था।
फिर आनंदी वहां से चली जाने लगती है, तो पिछे पिछे आनंद भी आ जाता है। वो आनंदी को मनाने की कोशिश करता है मगर आनंदी नहीं सुनती और अपने आपको एक कमरे में बंद कर लेती है। आनंद कहता है मेरी बात सुन लो, आनंदी कहती है अब कहने और सुनने के लिए क्या रह गया है।
यह भी पढ़ें
अमृता सिंह को लेकर लोगों ने सैफ अली खान की बहन को सुनाई खरी खोटी, कर दी ऐसी हरकत
इस ऐपिसोड को देखने के बाद ऐसा लगता है, आनंदी आनंद से बहुत नाराज हो गई है। आगे देखना ये है कि क्या आनंद फिर से आनंदी को मना पाएगा, या फिर दोनों के बीच दरार आ जाएगी। अब तो यह आगे के ऐपिसोड में ही देखने के बाद पता चलेगा। यह भी पढ़ें