script‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम Shilpa Shinde ने शेयर की डिप्रेशन स्टोरी, कहा- मुझे जब बैन कर दिया गया मैं बहुत परेशान थी | bhabhi ji ghar par hain shilpa shinde on her depression after banned | Patrika News

‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम Shilpa Shinde ने शेयर की डिप्रेशन स्टोरी, कहा- मुझे जब बैन कर दिया गया मैं बहुत परेशान थी

Published: Jun 20, 2020 09:28:12 pm

Submitted by:

Neha Gupta

बॉलीवुड और टीवी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के यूं अचानक जाने के बाद डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ (Depression and Mental Health) जैसे मुद्दों पर हर कोई बात कर रहा है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने भी अपनी डिप्रेशन स्टोरी साझा की है।

Shilpa Shinde on nepotism and depression

Shilpa Shinde on nepotism and depression

नई दिल्ली | बॉलीवुड और टीवी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के यूं अचानक जाने के बाद डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ (Depression and Mental Health) जैसे मुद्दों पर हर कोई बात कर रहा है। कई सेलेब्स अपने पर्सनल अनुभव भी साझा कर रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद कई लोग सामने आए हैं चाहे फिर वो बात नेपोटिज्म (Nepotism in bollywood) को लेकर हो या फिर डिप्रेशन का मुद्दा हो। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने भी अपनी डिप्रेशन स्टोरी साझा की है। उन्होंने बताया कि सीरियल भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के दौरान वो मेंटल ट्रॉमा से गुजर चुकी हैं। उन्होंने पुरानी कई बातों को यादकर बताया कि उस दौरान वो बहुत परेशान रहा करती थीं।

शिल्पा ने नेपोटिज्म (Shilpa Shinde on nepotism) पर बात करते हुए कहा कि ये तो हर जगह है। लोग इसके बारे में ऐसे क्यों बात कर रहे हैं। डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनेगा वैसे एक्टर का बेटा एक्टर ही बनेगा। लेकिन इंडस्ट्री में भेदभाव किया जाता है मैं इस बात से सहमत हूं क्योंकि मैंने खुद भी इस चीज को झेला है। भाभी जी घर पर है के वक्त मुझे बहुत परेशान किया गया था। मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने बैन (Shilpa banned by production house) कर दिया था, उसके बाद मुझसे पैसे मांगे जाते थे। मुझे बार-बार नोटिस आते थे, कहा जाता था कि तुम्हारे कारण हमारा नुकसान हुआ है पैसे वापस करो।

शिल्पा ने आगे बताया कि इस दौरान मेरा बुरा हाल हो गया (Shilpa Shinde depression)। मैं सिरदर्द कम करने के लिए नींद की गोलियां खाया करती थी। 9-9 घंटे सोती थी, किसी से मिलती नहीं थी। मेरी परेशान कोई नहीं समझ सकता था। जब तक इंसान जिंदा रहता है तब तक कोई उसकी परवाह नहीं करता बाद में सब ठोंग दिखाने आ जाते हैं।

बता दें कि भाभी जी घर पर है से एक्जिट होने के बाद शिल्पा बिग बॉस 11 में दिखाई दी थीं। शिल्पा सिर्फ शो का हिस्सा ही नहीं रही थी बल्कि उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी भी जीत ली थी। बिग बॉस के 11वे सीजन में शिल्पा (Bigg Boss 11 winner Shilpa) के साथ विकास गुप्ता ने भी एंट्री की थी। जिसके बाद घर के अंदर दोनों के बीच खूब लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिले थे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो