scriptमनमोहन तिवारी की जान ‘अनीता भाभी’ रोजाना कर रही हैं लोकल ट्रेन से 75 किमी का सफर, ये है बड़ी वजह | bhabiji ghar par hain fame anita saumya tandontravels by local train | Patrika News

मनमोहन तिवारी की जान ‘अनीता भाभी’ रोजाना कर रही हैं लोकल ट्रेन से 75 किमी का सफर, ये है बड़ी वजह

Published: May 14, 2018 12:32:10 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

सौम्या करीब पिछले 10 दिनों लोकल ट्रेन की सवारी कर रही हैं।

saumya tondon

saumya tondon

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के हर किरदार का अंदाज बेहद ही अलग है। इस शो का हर कैरेक्टर को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। वहीं इस शो में मनमोहन तिवारी की जान अनिता भाभी यानी मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों लोकल ट्रेन में सफर करने को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें कि सौम्या मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रही हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानी भी उठानी पड़ती है। सौम्या रोजाना अपने सीरियल के सेट पर 75 किमी का सफर तय कर पहुंचती हैं।

saumya tondon

गोरेगांव से नएगांव तक का सफर करती हैं तय:
बता दें कि सौम्या करीब पिछले 10 दिनों लोकल ट्रेन की सवारी कर रही हैं। वह 10 दिनों से लगातार मुंबई के गोरेगांव से नएगांव तक का सफर करती हैं। ये दूरी 75 किमी की है। इस सफर को तय करने के लिए उन्हें दो घंटे का समय लगता है। सौम्या ने बताया कि उन्हें कार से सेट तक का सफर करने में काफी पेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने लोकल ट्रेम में सफर करना तय किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, ‘यदि मैं रात 9 बजे कार से नएगांव से गोरेगांव के लिए रवाना होती हूं तो 11 बजे तक ही पहुंच पाती हूं। दूसरे दिन सुबह फिर मुझे 7 बजे निकलना पड़ता है।’

saumya tondon

ट्रेन से सफर करने में दिक्कत नहीं:
सौम्या ने कहा, ‘सही कहूं तो मुझे ट्रेन से सफर करने में कोई दिक्कत नहीं है। बल्कि इसकी वजह से मेरा काफी समय बचता है। लेकिन मुझे मुंबई की भागदौड़ भरी लाइफ देखकर तकलीफ होती है। ट्रेनों की हालत बहुत खराब है।’

सेल्फी की वजह से हूं परेशान:
सौम्या बताती हैं, ‘मुझे ट्रेन से दिक्कत नहीं है लेकिन सफर के दौरान जब लोग मुझसे फोटो खिंचाने की जिद करते हैं इस चीज से मैं बेहद परेशान हूं। एक तो 12 घंटो की शिफ्ट से थकी होती हूं उसपर फैंस की जिद। मैं बस इतना चाहती हूं कि कोई उन्हें परेशान न करे। मैं इंसान की तरह रहना चाहती हूं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो