scriptजेल की हवा खान के बाद BIGG BOSS 13 में एंट्री करेंगे राजपाल यादव, छप्पर फाड़ के मिलेगी TRP | Bigg Boss 13 Rajpal Yadav Could Get The Entry In The Show | Patrika News
TV न्यूज

जेल की हवा खान के बाद BIGG BOSS 13 में एंट्री करेंगे राजपाल यादव, छप्पर फाड़ के मिलेगी TRP

पिछले कई दिनों से कंटेस्टेंट्स लिस्ट को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हा

Jun 05, 2019 / 05:04 pm

Amit Singh

Rajpal Yadav Salman Khan

Rajpal Yadav Salman Khan

बिग बॉस 13 ( BIGG BOSS 13 ) की हलचल शुरू हो चुकी है। पिछले कई दिनों से कंटेस्टेंट्स लिस्ट को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल में इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले सीजन में बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ( rajpal yadav ) नजर आ सकते हैं।

bigg-boss-13-rajpal-yadav-could-get-the-entry-in-the-show

खबरों के अनुसार मेकर्स राजपाल यादव ( Rajpal Yadav ) को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। हालांकि अभी ना तो मेकर्स की ओर से इसे लेकर किसी भी तरह की कोई एनाउंसमेंट की गई है और ना ही एक्टर की ओर से इसे लेकर कोई स्टेंटमेंट दी गई है।

 

bigg-boss-13-rajpal-yadav-could-get-the-entry-in-the-show

बता दें, हाल में एक्टर जेल की हवा खा कर आए हैं। उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया। देखना दिलचस्प होगा कि राजपाल यादव विवादित रियलिटी शो Bigg Boss में शिरकत करते हैं या नहीं।

Hindi News / Entertainment / TV News / जेल की हवा खान के बाद BIGG BOSS 13 में एंट्री करेंगे राजपाल यादव, छप्पर फाड़ के मिलेगी TRP

ट्रेंडिंग वीडियो