गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर पर आधारित मूवी में पूनम नजर आएंगी। इस मूवी में पूनम पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी।
मुंबई। बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 ) के बाद अब इसके अगले सीजन बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ताजा खबरों में संकेत मिला है कि इसके प्रतिभागियों में कुछ बड़े नामों को शामिल किया जा सकता है। सबसे पहली प्रतियोगी पूनम कारेकर ( Poonam Parekar ) हो सकती हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर पूनम कारेकर को बिग बॉस की तरफ से सबसे पहला बुलावा आ सकता है। उत्तरी गोवा के मापुसा की पूनम एक मूवी भी कर रही हैं। कहा जाता है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर पर आधारित मूवी में पूनम नजर आएंगी। इस मूवी में पूनम पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। इस पत्रकार ने करीब 20 साल पहले पर्रिकर के साथ एक इंटरव्यू के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
बिग बॉस 14 में पूनम के अलावा जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, अलिशा पंवार को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार बिग बॉस महाराष्ट्र के लोखंडवाला की जगह गोवा में शिफ्ट किया जा सकता है। सलमान खान इस बार भी इस रियलिटी शो का होस्ट करेंगे।