शिव ठाकरे-प्रियंका चाहर चौधरी ने कर ली है बिग बॉस के घर में शादी!
नई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 03:35:05 pm
Karan Johan on Weekend ka Vaar : बिग बॉस के घर पर कई शादियां हो चुकी हैं और अब आपको एक और शादी देखने का मौका जल्द ही बिग बॉस हाउस में मिलने वाला है।


Karan Johan on Weekend ka Vaar
Bigg Boss 16 Weekend ka Vaar: बिग बॉस 16 विकेंड का वार में में इस बार बिग बॉस शो को होस्ट करेंगे करण जौहर (Karan Johar)। जी हां बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस घर के अंदर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से ताबातोड़ टास्क कराएंगे तो वहीं करण शो की मेजबानी करते नजर आएंगे। इस दौरान बिग बॉस के सभी लोगों की खास जोड़ी बनाई जाएगी, जिन्हें स्पेशल टॉस्क दिया जाएगा और जो जोड़ी जितेगी उसे डाइरेक्ट फिनाले का टिकट मिल जाएगा। (Archana Gautum) अर्चना गौतम-शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को ऐसा प्रेसेंट करना होगा जैसे कि वह सुपरस्टार हैं और इंडस्ट्री में चार डिकेड्स के बाद उन्हें कैसा महसूस लग रहा है। तो वहीं सबसे इंट्रस्टिंग टास्क होने वाला है शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Cahar Choudhary) का। प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को ऐसा एक्ट दिया जाएगा जिसमें उन्हें यह दिखाना है कि उनकी शादी के 25वीं मैरिज एनिवर्सी हैं। इस दौरान शिव-प्रियंका दोनों की टांग खइचाई करते नजर आएंगे। तीसरी जोड़ी है अर्चना गौतम और एमसी स्टेन की। इन दोनों को स्टेज पर कॉमिक परफॉर्मेंस के दौरान एक-दूसरे की खिचाई करनी होगी।