Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के अतीत पर उठे सवाल तो क्या करेंगे पति विक्की जैन, बोले- मैं तो...
मुंबईPublished: Oct 18, 2023 09:31:39 am
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंड़े के पति विक्की जैन ने पत्नी के अतीत को लेकर बात की, आईये जानते हैं वह क्या सोचते है अपनी उनके बारे मे...


पति विक्की कौशल ने की पत्नी अंकिता लोखंडे के अतीत पर बात
Ankita Lokhande: विक्की जैन जो एक बिजनेसमैन हैं वह अपनी पत्नी अंकिता के साथ बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आए हैं बिग बॉस 17 रविवार 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है इस दौरान दोनों ने मिलकर एक जोड़ी के रुप में इसमें हिस्सा लिया है पर शो में आने से पहले एक इंटरव्यू में विक्की ने अपनी पत्नी के साथ रिश्तों और उनके अतीत दोनों पर बात की थी उन्होंने बताया मेरी पत्नी एक सेलिब्रिटी है और कोई भी हमारी चीज प्राइवेट नहीं हो सकती। हम कभी परेशानियों से भाग नहीं सकते। आईये जानते हैं और वह क्या बोले...