scriptइस बड़ी वजह के कारण दुबारा बनवाया गया बिग बॅास का घर, 500 से 600 मजदूरों की मेहनत से हुआ तैयार | bigg boss house made by 500-600 workers in six months | Patrika News

इस बड़ी वजह के कारण दुबारा बनवाया गया बिग बॅास का घर, 500 से 600 मजदूरों की मेहनत से हुआ तैयार

locationमुंबईPublished: Sep 24, 2019 04:13:59 pm

Submitted by:

Riya Jain

इस घर को प्लास्टिक नहीं बल्कि पूरी तरह पीओपी से बनाया गया है।

इस बड़ी वजह के कारण दुबारा बनवाया गया बिग बॅास का घर,  500 से 600 मजदूरों की मेहनत से हुआ तैयार

इस बड़ी वजह के कारण दुबारा बनवाया गया बिग बॅास का घर, 500 से 600 मजदूरों की मेहनत से हुआ तैयार

बिग बॉस (Bigg Boss) के 13वें सीजन की ग्रांड लॉन्चिंग हो चुकी है। एक बार फिर सलमान अपने अंदाज में इस शो का आगाज करेंगे। इसी के साथ बिग बॅास के घर की नई तस्वीरें सामने आई हैं। यह नई फोटोज आते ही वायरल हो रही हैं।
इस बड़ी वजह के कारण दुबारा बनवाया गया बिग बॅास का घर, 500 से 600 मजदूरों की मेहनत से हुआ तैयार
खास बात यह है कि इस घर को प्लास्टिक नहीं बल्कि पूरी तरह पीओपी से बनाया गया है। आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया कि प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने से घर बनाने में खर्च बढ़ा है। लेकिन यह बदलाव जरूरी था क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।
इस बड़ी वजह के कारण दुबारा बनवाया गया बिग बॅास का घर, 500 से 600 मजदूरों की मेहनत से हुआ तैयार
इसे बनाने में 500 से 600 मजदूर लगे हैं। इन सभी ने करीब 6 महीने काम कर बिग बॉस का घर तैयार किया है। घर को फिनिशिंग टच देने के लिए दो महीना का वक्त लगा।
इस बड़ी वजह के कारण दुबारा बनवाया गया बिग बॅास का घर, 500 से 600 मजदूरों की मेहनत से हुआ तैयार
बता दें कि इस बार घर को म्यूजियम की थीम पर डिजाइन किया गया है। घर में कुल 93 कैमरे लगे हैं। इनमें से 14 केवल बेड रूम में लगे हैं जो कंटेस्टेंट की हर मूव पर नजर रखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो