जयपुरPublished: Jul 18, 2023 05:40:01 pm
Divyansh Sharma
निर्भय वाधवा(Nirbhay Wadhwa) महाबली हनुमान का पर्याय बन चुके हैं। निर्भय अब तक माइथोलॉजी शोज ही करते आए हैं। टीवी पर काफी समय से हनुमान का किरदार निभाने वाले निर्भय टीवी शो ‘शिवशक्ति’ में हिरण्यकश्यप के भूमिका में दिखेंगे। निर्भय दिल्ली में होने वाली रामलीला में भी हनुमान के किरदार में दिखते हैं। पत्रिका से खास बातचीत में निर्भय ने किरदार, एक्सपीरियंस और ‘आदिपुरुष’ फिल्म पर अपनी बात रखी।
प्रश्न- नए शो ‘शिव शक्ति’ में आप हिरण्यकश्यप की भूमिका निभा रहे हैं। किरदार के बारे में आप कुछ बताएं?
उत्तर- हिरण्यकश्यप एक विलेन का किरदार है। हालांकि मैंने बहुत शो किए हैं लेकिन लोग मुझे हनुमान(Hanuman) के किरदार से जानते हैं क्योंकि मेरा वह शो काफी हिट रहा था। किरदार के लिए मुझे बताया कि भारी भरकम और फिट शरीर चाहिए जिसे देखकर लगे की राक्षस प्रवृति का है और इसे कई वरदान मिले हुए हैं।