scriptतलाक के 15 साल बाद पहले पति के संग वापस लौटने पर दिलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी? बोली- वो इंटरेस्टेड है… | dalljiet kaur patch up reaction with shalin bhanot after marriage broke nikhil patel | Patrika News
TV न्यूज

तलाक के 15 साल बाद पहले पति के संग वापस लौटने पर दिलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी? बोली- वो इंटरेस्टेड है…

दिलजीत कौर अपने दूसरे पति के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। इसी बीच दिलजीत कौर ने अपने बेटे जेडन के साथ पहले पति शालीन भनोट के पास वापस लौटने पर चुप्पी तोड़ी है।

मुंबईAug 10, 2024 / 10:54 am

Kirti Soni

Dalljiet Kaur- Shaleen Bhanot

Dalljiet Kaur- Shaleen Bhanot

एक्ट्रेस दिलजीत कौर की दो-दो शादियां हुई हैं लेकिन एक भी शादी ठीक से चल नहीं पाई। दिलजीत कौर ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी। शालीन से शादी करने के बाद उनका एक बेटा जेडन भी है। दिलजीत कौर ने शालीन भनोट से शादी के 6 साल बाद तलाक ले लिया था। दिलजीत कौर ने साल 2015 में बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी कर ली थी। दिलजीत की दूसरी शादी भी नाकामयाब होने की वजह से वो कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं। इसी बीच दिलजीत ने अपने पहले पति शालीन भनोट के पास वापस जाने पर चुप्पी तोड़ी है।

दलजीत कौर दूसरे पती निखिल पटेल के खिलाफ लड़ रही हैं कानूनी लड़ाई

दलजीत कौर ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल के खिलाफ कानून लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने अलग हो चुके दूसरे पति निखिल के खिलाफ मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में क्रुएलिटी और क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट का मामला दर्ज करवाया है। दिलजीत ने मामला दर्ज करने और उन्हें न्याय का आश्वासन देने वाली पुलिस का एक पोस्ट के जरिए आभार जताया। इस पोस्ट पर एक फैन ने दलजीत से पहले पति टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस 16’ कंटेस्टेंट शालीन भनोट से बात करने की सलाह दी है। इस पर दिलजीत कौर ने चौकाने वाले जवाब दिया है।
 
यह भी पढ़ें

कौन है ‘कच्चा बादाम’ गर्ल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आकाश, MMS लीक के बाद भी नही छोड़ा साथ, BJP से है गहरा नाता

शालीन भनोट के पास वापिस जाने पर दिलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी

दिलजीत कौर ने शालीन भनोट के पास वापिस जाने पर बताया है कि वो उनसे कनेक्टेड नहीं हैं। दिलजीत ने बताया है कि शालीन भनोट ने अभी तक अपने बेटे का भी हाल नहीं पूछा है। उनको कोई दिलचस्पी नहीं है कि उसका बेटा कैसा है और जेडन के साथ क्या हो रहा है। दिलजीत ने आगे कहा, “शालीन भनोट न तो मैसेज किया और न ही कभी मिलने आया। मुझे नहीं लगता कि वो इंटरेस्ट है कि उसके बेटे के साथ क्या हो रहा है। बहुत ही व्यस्त होगें।”
Dalljiet Kaur

दलजीत कौर और शालीन भनोट की ऐसे हुई मुलाकात

दलजीत कौर और शालीन भनोट शादी के बाद 6 साल तक साथ रहे थे। दलजीत ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दोनों के बीच इतने झगड़े थे कि मीडिया में खूब चर्चा हुई. दलजीत और शालीन की मुलाकात के एक सेट के शो पर हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। दिलजीत और शालीन का एक बेटा है जिसका नाम जेडन है।

Hindi News/ Entertainment / TV News / तलाक के 15 साल बाद पहले पति के संग वापस लौटने पर दिलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी? बोली- वो इंटरेस्टेड है…

ट्रेंडिंग वीडियो