नई दिल्ली | बिग बॉस 14 में इन दिनों जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) की भिड़ंत चर्चा का विषय बनी हुई है। राखी का मजाक उड़ाने और उनकी नाक को चोट पहुंचाने पर जैस्मिन की हर तरफ किरकिरी हो रही है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी जैस्मिन को फटकार लगाई थी। जिसके बाद उन्होंने राखी से माफी मांगी थी और कहा था कि अब आगे से राखी की रिस्पेक्ट करेंगी। हालांकि जैस्मिन को जिस तरह सलमान की डांट पड़ी उसके बाद राखी के फैंस खूब खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही बिग बॉस फॉलो करने वाले सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Finally...😍🤗i lobed the weekend ka vaar... #bb14 Ghamand chaknachur hone mein deir nahi lagti miss bhasin 🐥🐥@BiggBoss
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) January 2, 2021
पहले कामया पंजाबी ने राखी को बधाई देते हुए जैस्मिन के मजे लिए थे। अब बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। देवोलीना ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जैस्मिन को लताड़ लगाई है। उन्होंने लिखा- आखिरकार...मुझे वीकेंड का वार पसंद आया। घमंड चकनाचूर होने में देर नहीं लगती मिस भसीन। इसके अलावा देवोलीना ने एक और ट्वीट किया और राखी सावंत की तारीफ भी की। देवोलीना ने जैस्मिन को वैंप बताया है। देवोलीना खुलकर राखी को सपोर्ट कर रही हैं। जाहिर है कि जैस्मिन का बर्ताव देवोलीना को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।
I swear first nikki and now jasmin...is making #bb14 the worst and irritating show ever.. sacchi mein real vamp hai..oh god.. @BiggBoss
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) January 3, 2021
सिर्फ देवोलीना को ही नहीं कई सेलेब्स को जैस्मिन का रवैया सही नहीं लग रहा है। यहां तक कि अली गोनी ने भी जैस्मिन को समझाया था कि उन्हें राखी का मजाक नहीं बनाना चाहिए था। सलमान ने जैस्मिन को बताया था आपको पता भी है राखी की सर्जरी पर चोट लगी है। उनके लिए बिग बॉस ने दो डॉक्टरों को बुलाया था और राखी को कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाकर इलाज कराने को कहा गया। लेकिन राखी ने खुद ही मना कर दिया क्योंकि वो शो में रहना चाहती हैं। राखी अभी पेन किलर खाकर शो में बनी हुई हैं।
TIGRESS RAKHI SAWANT. ❤️ #bb14
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) January 2, 2021