नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का 7 दिसंबर को कोरोना के चलते निधन हो गया था। हालांकि उनके परिवार और दोस्तों का आरोप है कि ऐसा दिव्या पर उनके पति द्वारा अत्याचार के कारण हुआ। दिव्या के निधन से उनका पूरा परिवार गहरे सदमें में है। कई दोस्त भी उनके साथ हुए टॉर्चर की कहानी बयां कर रहे हैं। दिव्या की बेस्ट फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक नया वीडियो (Devoleena Bhattacharjee video) जारी करते हुए गगन पर खुली चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। देवोलीना ने बताया कि उनके पास कुछ सबूत भी हैं गगन के खिलाफ जिसके आधार पर उसे कड़ी सजा हो सकती है।
You are a perfect example how a Human Being should behave.. Celeb tag fails when you cant stand against wrong! @Devoleena_23 The way you always stand up for what is right , the way you support your frnds, You are truly an inspiration.. & we all are with You!!
— Alishaa (@imAlishaah) December 11, 2020
Love & Respect 🙏❤️ pic.twitter.com/ZntH43axO8
दिव्या भटनागर ने निधन के बाद उनके भाई को घर से कुछ लैटर मिले हैं। जिसमें दिव्या ने अपनी आपबीती लिखी है। दिवंगत एक्ट्रेस ने मारपीट और गालियों का जिक्र किया है। हालांकि गगन ने भी एक वीडियो बनाकर देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) पर आरोप लगाया था कि वो ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। देवोलीना ने इसके बाद अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि गगन मैं वही हूं जिससे तुमने दिव्या को बोला था कि मैं तुम्हे फॉलो कर लूं ताकि तेरा अकाउंट वेराफाई हो जाए। लोग हसंगे जिस तरीके से तू बोल रहा है। दिव्या के ऐसे बहुत सारे दोस्त है जिसे तू नहीं जानता है। दिव्या ने अपने उन दोस्तों और फैंस के साथ हुए हादसे को शेयर किया है।
#saynotodomesticviolence
— Veera kunapareddy ❤️✨🌸 (@veerakunaparedy) December 11, 2020
Kaha ho bholi Bhali gabruuuu my foot!!!
Tumne jo #Divyabhatnagar mam ke Saath Kiya wo koi Apne dushman ke Saath bhi Nahi karta
Entire country stand by her nd u will get punish for sure justice has to be served#JusticeForDivyaBhatnagar @Devoleena_23 pic.twitter.com/di7U9O0mzK
देवोलीना ने आगे कहा कि फैंस के साथ दिव्या चैट करती थी। उन्हें बताती थी कि गगन तू उसके साथ क्या कर रहा है। वो एक-एक बात लिखकर गई है। हमें दिव्या के फैंस वो चैट शेयर कर रहे हैं और तू उन्हें नहीं जानता। दिव्या इंतजार कर रही थी कि शायद तू सुधर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हमने उसे खो दिया। बहुत सारी रिकॉर्डिंग्स हमारे पास हैं। अगर तुझे लगता है कि तू भाग निकलेगा तो हम कोशिश करेंगे कि पूरी जिंदगी की सजा मिले। चलो कोर्ट में आकर सामने से मिलो अगर तुम सही हो।