आगे उन्होंने बताया कि हालांकि धरम जी यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी डांस करे या बॉलीवुड में कॅरियर बनाए और उन्हें इस बात पर आपत्ति थी। बाद में जब जब उन्हें इस नृत्य के प्रकार के बारे में पता चला जैसा कि मैं करती हूं, और कैसे लोग मेरी और मेरे काम की तारीफ करते हैं, तो उनका मन बदल गया। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटियों के डांसिंग सीखने को स्वीकार कर लिया, साथ ही ईशा के बॉलीवुड डेब्यू को भी मंजूरी दे दी।’
इस शो में आगे ईशा ने अपनी किताब लिखने से जुड़े कुछ किस्से भी बताए कि कैसे उन्होंने घर पर अलग-अलग तरह की रेसिपीज़ की खोज की,जो नई मांओं के लिए मददगार रहेंगी। ईशा ने बताया कि उन्हें यह किताब पूरी करने में एक साल से ज्यादा समय लग गया और उस दौरान वो अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती भी थीं।