scriptEkta Kapoor ’वैरायटी 500’ में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय महिला | Ekta Kapoor named in Variety 500 fourth edition list | Patrika News

Ekta Kapoor ’वैरायटी 500’ में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय महिला

locationमुंबईPublished: Jan 29, 2021 01:32:36 am

मार्क जुकरबर्ग सहित कई दिग्गजों के साथ एकता कपूर (Ekta Kapoor) का नाम
वैराइटी 500 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय महिला
’वुमन ऑफ द ईयर 2020’ का भी मिल चुका है खिताब

Ekta kapoor

Ekta kapoor

मुंबई। ’कंटेंट क्वीन’, ’टीवी क्वीन’ कही जाने वाली एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) का नाम ओपरा विन्फ्रे, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, स्टीवन स्पीलबर्ग, लियोनाडरे डि कैप्रियो, बियॉन्से और टिम कुक जैसे लोगों के साथ वैराइटी 500 ( Variety 500 ) के वार्षिक संस्करण में शामिल हो गया है। यह अंतरराष्ट्रीय मीडिया उद्योग को आकार देने वाले 500 सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक लीडर का एक इंडेक्स है। एकता ने इंडियन सोप ओपेरा को अपने सीरीयल्स के जरिए नया आयाम दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टेलीविजन को परिभाषित किया और अब ऑल्ट बालाजी के साथ वह लोकल स्ट्रीमिंग मार्केट में भी छाई हुई हैं।

कन्फर्मः कपिल शर्मा शो होने जा रहा बंद, कपिल ने खुश होकर बताई असली वजह

ऑल्ट बालाजी से डिजिटल स्पेस में धाक
पद्म श्री पुरस्कार विजेता एकता दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी टीवी कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने सोप ओपेरा से लेकर रियलिटी शो और फिल्मों तक हर क्षेत्र में बेहतरी से काम किया है। उनकी कंपनी ऑल्ट बालाजी ’भारत के 100 सबसे प्रशंसित ब्रांड्स 2020’ की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है और पिछले एक साल में केवल टीवी के 800 से अधिक घंटे बनाने में सफल रही हैं। ऐसे में दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली नामों में उनका शामिल होना एक जाहिर सी बात है, जिन्होंने मीडिया उद्योग में अपनी एक रचनात्मक और व्यावसायिक छाप छोड़ दी है। लॉकडाउन के दौरान भी ऑल्ट बालाजी ने कई प्रोजेक्ट रिलीज किए जिनमें ’मेंटल हुड’,’कोड एम’, ’बिच्छू का खेल’, ’मुमभाई’ सहित और भी कई नाम शामिल हैं। इन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है।

जब सुभाष घई ने सरोज खान से कहा-’राम लखन’ के गाने को मुजरा बना दिया आपने, पढ़ें रोचक किस्सा

’वुमन ऑफ द ईयर 2020’
इस अत्यधिक प्रतिष्ठित सूची में भारत के अन्य नामों में अक्षय कुमार, मुकेश अंबानी, आमिर खान, रोनी स्क्रूवाला, किशोर लुल्ला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और कलानिथी मरन शामिल हैं। एकता कपूर को बीते साल एक लीडिंग फर्म द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में प्रेरणादायक लीडर्स में से एक ’वुमन ऑफ द ईयर 2020’ का खिताब दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो