scriptएकता कपूर ने पदमश्री मिलने पर कहा- जय माता दी, जय बालाजी | Ekta Kapoor reaction after getting Padam Shree Award | Patrika News

एकता कपूर ने पदमश्री मिलने पर कहा- जय माता दी, जय बालाजी

locationमुंबईPublished: Jan 26, 2020 02:31:28 pm

एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) ने इसमें उन्होंने लिखा,’जब मैं 17 साल की थी तब मैं इंडस्ट्री में आई। तब से मैंने यही सुना कि मैं बहुत छोटी हूं, सीख रही हूं और इसके साथ सबकुछ बहुत जल्दी हो गया।

मुंबई। निर्माता-निर्देशक और टीवी की ‘क्वीन’ कही जाने वाली एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) को भारत सरकार की तरफ से देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान ‘पद्मश्री’ अवार्ड ( Padam Shree ) दिया गया है। पद्मश्री मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस को संबोधित करते हुए एकता ने एक फोटो पोस्ट जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा,’जब मैं 17 साल की थी तब मैं इंडस्ट्री में आई। तब से मैंने यही सुना कि मैं बहुत छोटी हूं, सीख रही हूं और इसके साथ सबकुछ बहुत जल्दी हो गया।

ekta kapoor

एकता ने आगे लिखा, ‘इस वर्षों में मैंने ये महसूस किया कि अपने सपनों को जीने के बहुत जल्दी हो गया, ये बीच में नहीं आना चाहिए। मेरे हिसाब से बहुत युवा होना, सबसे अच्छी चीज है।

ekta kapoor
मैं आशा करती हूं मैं नए टैलेंट को मौका देती रहूंगी और जो भी प्यार मुझे मिलेगा, उसे देश को वापस देना चाहूंगी। अवॉर्ड मिलने का ये समय बहुत परफेक्ट है, क्योंकि ये खबर मुझे तब मिली जब मेरे दोनों बच्चों जन्मदिन 2 दिन बाद ही है। इस अवार्ड के लिए बहुत धन्यवाद। इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्टन में एकता ने लिखा ‘जय माता दी, जय बालाजी, जय हिंद।’

आपको बता दें कि एकता के अलावा बॉलीवुड के फिल्मकार करण जौहर ( Karan Johar ) , सिंगर सुरेश वाडेकर ( Suresh Wadekar ) , एक्ट्रेस कंगना रानोत ( Kangna Ranuat ) , अदनान सामी ( Adnan Sami ) को भी पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो