TV न्यूज

बॉलीवुड ही नहीं, टीवी स्टार्स पर भी चढ़ा फीफा का बुखार, जानिए क्या है इनकी प्लानिंग

टीवी स्टार्स भी फीफा वर्ल्ड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Jul 14, 2018 / 09:18 pm

Mahendra Yadav

Saumya Tandan

आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक के सर फीफा वर्ल्ड कप का बुखार चढ़ा हुआ है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फीफा के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए रशिया पहुंच चुके हैं। इनमें बच्चन परिवार भी शामिल है। सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि टीवी स्टार्स भी फीफा वर्ल्ड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर टीवी स्टार्स ने अपने-अपने तरीके से फाइनल मैच देखने का प्रोग्राम बनाया है। आइए जानते हैं कुछ टीवी स्टार्स की प्लानिंग…

सौम्या टंडन उर्फ अनीता भाभी
सौम्या टंडन का कहना है, ‘मैं इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का समर्थन कर रही थी, लेकिन अब जबकि वह बाहर हो चुकी है, मैं फुटबॉल का एक अच्छा मैच देखने का इंतजार कर रही हूं। क्वार्टर फाइनल्स में जब इंग्लैंड की टीम खेल रही थी, तो उस दिन मैंने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी रखी थी। मुझे लगता है कि फाइनल्स रोमांचक होनी चाहिए। हालांकि, ‘भाबीजी घर पर हैं’ में शूटिंग का मेरा शेड्यूल काफी व्यस्त है, लेकिन मैं फिर से घर पर खाना पकाऊंगी और अपने कुछ करीबी दोस्तों को साथ में मैच देखने के लिए बुलाऊंगी। दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच देखना काफी मजेदार होता है।’

 

‘हाई फीवर….’ होस्ट प्रियांशु जोरा
‘बचपन में मुझे फुटबॉल का उतना शौक नहीं था और फुटबॉल खेलने में मेरी कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन टीवी पर 2010 फीफा वर्ल्ड कप देखने के बाद यह खेल मुझे अच्छा लगने लगा और धीरे-धीरे मैंने फुटबॉल खेलना और देखना शुरू किया। सच कहूं, तो अब मुझेे प्ले स्टेशन में भी फुटबॉल खेलने में मजा आता है। मैं वास्तव में एक फुटबॉल फैनेटिक नहीं हूं, लेकिन अपने करीबी दोस्तों के साथ इस खेल के बारे में बात करते हुए मुझे मजा आता है, जो फुटबॉल के दीवाने हैं।

 

बॉलीवुड ही नहीं, टीवी स्टार्स पर भी चढ़ा फीफा का बुखार, जानिए क्या है इनकी प्लानिंग

अयाज अहमद उर्फ ‘अग्निफेरा’ के बैजू
‘बचपन के दिनों से ही मुझे स्पोर्ट्स पसंद हैं। फुटबॉल मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। मेरी रुचि धीरे-धीरे एक फुटबॉल खिलाड़ी, जिनेडिन जिडान’ की तरफ बढऩे लगी। हर दौर में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में मशहूर उनकी खूबियों में धैर्य, शिष्टता और उनकी दूरदृष्टि ने मुझे उनका दीवाना बना दिया। 1998 में जब उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद से मैंने उन्हें देखना शुरू किया था और उस समय से ही मैं फ्रांस
का फैन रहा हूं। हालांकि, 2018 का फीफा वल्र्ड कप अब तक का सबसे बेहतरीन टूनार्मेंट रहा है। फााइनल्स के दिन यदि मुझे अग्निफेरा के सेट से छुट्टी मिली, तो मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ यह मैं देखूंगा।’

Home / Entertainment / TV News / बॉलीवुड ही नहीं, टीवी स्टार्स पर भी चढ़ा फीफा का बुखार, जानिए क्या है इनकी प्लानिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.