GHKKPM 23 oct 2021 Written Update :भवानी मामी ने दी सोनाली को सजा
नई दिल्लीPublished: Oct 23, 2021 10:15:29 am
सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई के एक्सीडेंट के बाद वह डिस्चार्ज होकर घर आई है। पूरा चौहान निवास इस बात से खुश है।


GHKKPM 23 oct 2021 Written Update Spoiler Alerts
नई दिल्ली। सई के घर आने के बाद अश्विनी आई उसका कमरा अलग कर देती है । भवानी मामी अश्वनी के डिसीजन का सपोर्ट करती है विराट और सही भी हां बोलते है। सोनाली करती है सई पर कमेंट
सोनाली मामी सई के ना काम करने को लेकर उस पर कमेंट करती है । इस पर पूरा परिवार यह सोचता है कि सई की तबीयत खराब है तब सोनाली ऐसा कैसे कह सकती है।