scriptHappy Birthday Arun Govil: ‘रामायण’ में राम का रोल पाने के लिए अरुण गोविल को छोड़नी पड़ी थी ये बुरी आदत, पहली बार कर दिए गए थे रिजेक्ट | Happy Birthday Arun Govil Unknown facts about Ramayan actor Arun Govil | Patrika News

Happy Birthday Arun Govil: ‘रामायण’ में राम का रोल पाने के लिए अरुण गोविल को छोड़नी पड़ी थी ये बुरी आदत, पहली बार कर दिए गए थे रिजेक्ट

locationमुंबईPublished: Jan 12, 2019 11:04:11 am

Submitted by:

Preeti Khushwaha

रामायण के अलावा अरुण ने ‘इतनी सी बात’ ‘श्रद्धान्जलि’ ‘जियो तो ऐसे जियो’ ‘सावन को आने दो’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

arun govil

arun govil

एक वक्त ऐसा था जब टीवी पर ‘रामायण’ देखने के लिए लोग पूरे हफ्ते इंतजार करते थे। रामानंद सागर के द्वारा बनाया गया ये सीरियल हर रविवार की सुबह आता था। इस सीरियल के मुख्य कलाकारों को भी इस तरह शोहरत मिली की लोगों ने उन्हें भगवान राम-सीता की तरह पूजना शुरू कर दिया था। ऐसी शोहरत पाने वाले कलाकारों में देश के ऑनस्क्रीन राम अरुण गोविल आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज हम अरुण के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई खास बातें बताने जा रहे हैं…

actor arun govil

रामानंद सागर के सीरियल में रोल पाना था मुश्किल:
रामानंद सागर की ‘रामायण’ उस दौर का बिग बजट शो था। ऐसा पहली बार हुआ था जब इतने बड़े बजट में एक बड़ा प्रोड्क्शन हाउस इस सीरियल को बना रहा था। वहीं उस शो में लीड रोल पाना भी बेहद मुश्किल था। अरुण गोविल ने भी एक इंटरव्यू में इस रोल को पाने में आई मुश्किलों का खुलासा किया था।

tv actor arun govil

रोल पाने के लिए छोड़नी पड़ी थी ये चीज:
एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने इस बात का खुलासा किया था की उन्हें इस रोल के लिए पहले रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके पीछे का कारण था उनका सिगरेट पीना। रामानंद सागर चाहते थे कि जो भी इस रोल को निभाए उसके अंदर कोई भी बुरी लत न हो। इसलिए अरुण ने इस रोल के लिए सिगरेट की लत को छोड़ दिया था। लेकिन बाद में राम का किरदार ऐसा भीतर तक उतरा की सिगरेट ने जीवन भर के लिए साथ छोड़ दिया। रामायण के अलावा अरुण ने ‘इतनी सी बात’ ‘श्रद्धान्जलि’ ‘जियो तो ऐसे जियो’ ‘सावन को आने दो’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो