scriptHimanshi Khurana hospitalized and admitted because actress got cold blood in her nose it could be danger and risk for her life on the shooting of Fatto De Yaar Bade Ne | बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की नाक से निकला खून, हालत गंभीर | Patrika News

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की नाक से निकला खून, हालत गंभीर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2022 07:02:37 pm

Himanshi Khurana hospitalized: 'बिग बॉस' फेम हिमांशी खुराना की रोमानिया में तबीयत बिगड़ने से उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानिए पूरा मामला।

himanshikhurana.jpg
Himanshi Khurana hospitalized
Himanshi Khurana Admitted In Hospital: ‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) रोमानिया में शूटिंग कर रहीं थीं। अचानक ही एक्ट्रेस की नाक से खून बहने लगा और जब वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें देखा तो तुरंत ही उन्हें रोमानिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब हिमांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया तब एक्ट्रेस को उस समय तेज बुखार भी था। सेट पर मौजूद सभी लोग हिमांशी की ऐसी हालत देखकर घबरा गए। आपको बता दें कि एक्ट्रेस हिमांशी खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'फत्तो दे यार बड़े ने' (Fatto De Yaar Bade Ne) की शूटिंग के लिए रोमानिया गई हुई हैं। इसी सॉन्ग की शूटिंग के वक्त एक्ट्रेस की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी। हिमांशी के फैंस को उनकी काफी चिंता सता रही है। हिमांशी के फैंस उन्हें लगातार मैसेज कर रहे हैं और उनका हालचाल पूछ रहें हैं। हिमांशी अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.