बता दें अनु मलिक के शो छोड़ने के बाद हिमेश उनकी जगह जज बनकर आए हैं।
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 11’ को टॉप 10 प्रतिभागी मिल चुके हैं। अब इन बचे हुए कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला और ज्यादा रोचक होने वाला है। हाल ही शो पर मशहूर सिंगर कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल गेस्ट बनकर पहुंचे। शो में एक प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी की परफॉर्मेंस से खुश होकर जज हिमेश रेशमिया ने उनको आगामी फिल्म में एक गाने के लिए साइन कर लिया।
सनी ने मंंच पर 'सानू एक पल चैन' गाना गाया। उनका गाना सुनकर कुमार सानू स्टेज पर आए और उन्होंने सनी की तारीफ करते हुए आशीर्वाद के तौर पर कुछ पैसे दिए। उन्होंने कहा कि वो खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें सनी हिंदुस्तानी जैसे गायक को सुनने का मौका मिला।
हिमेश ने भी घोषणा करते हुए बताया कि वे राज कुमार संतोषी की आगामी फिल्म में अपने नए गाने के लिए सनी को साइन कर रहे हैं। दोनों ने मिलकर इस गाने की चंद लाइनें भी सुनाई। बता दें अनु मलिक के शो छोड़ने के बाद हिमेश उनकी जगह जज बनकर आए हैं।