Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर से हिना खान की टूट रही आस? अल्लाह के सामने किया समर्पण, बोलीं- पांच नमाज पढ़ी…

Hina Khan Instagram: हिना खान का कैंसर के इलाज के बीच वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने खुद को अब अल्लाह के हवाले कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Hina Khan Instagram

Hina Khan Instagram

Hina Khan Instagram: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान को एक बार फिर डर सता रहा है। वह खुद को अल्लाह को समर्पित कर चुकी हैं। हिना अपना हर दिन ऐसे जी रही हैं जैसे वह आखिरी हो। हिना खान को जब से अपनी जानलेवा बीमारी का पता चला है वह जिंदगी में हर वो काम कर रही है जो करना चाहती थीं। हिना खान अब घूमने निकल गई हैं। वह जिंदगी को लेकर अपना नजरिया भी फैंस के साथ शेयर कर रही है। हिना खान अपनी हेल्थ के बारे में भी फैंस को अपडेट लगातार दे रही है। कीमोथेरेपी के बाद उन्होंने अपने झड़ते बालों से लेकर अपनी आखिरी पलक के गिरने की फोटो भी फैंस को दिखाई थी। उनकी हालत देख फैंस भी डर गए थे। हिना खान का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अल्लाह के आगे सिर झुकाया है। वह अब कैंसर की जंग में जीना या मरना सब अल्लाह पर छोड़ चुकी है।

हिना खान ने अल्लाह के दरबार से वीडियो किया शेयर (Hina Khan Breast Cancer)

हिना खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई है। हाल ही में हिना बिग बॉस 18 में भी गई थी, जहां सलमान खान ने उनकी बहादुरी के कसीदे पढ़े थे, लेकिन जीने और मरने का डर कहीं न कहीं हिना की आंखों में दिख ही जाता है। हिना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें भी वह अल्लाह के दरबार में हैं और उन्होंने हिजाब पहना हुआ है, उनकी आंखों में जीने की चाह दिख रही है। वह अल्लाह को याद कर रही हैं और नींद को लेकर बोल रही है साथ ही उन्होंने कहा, “कोई नहीं, मजा आ रहा है। अल्हम्दुलिल्लाह! सारी नमाज पांचों नमाज पढ़ी हैं मैंने। बहुत खुश हूं मैं।” हिना खान के फैंस इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे है। उनका कहना है कि हिना जानती हैं जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है और अब वह भी अल्लाह के मर्जी में खुश हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : हिना खान ने कैंसर के आगे टेके घुटने? इमोशनल पोस्ट कर बोलीं- देर होने से पहले…

हिना खान के लिए मन्नत मांग रहे फैंस (Hina Khan Instagram)

हिना खान को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर दुआ मांग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाहेगुरु जी हिना पर महर करो, वह जल्दी ठीक हो जाए।” दूसरे ने लिखा, "हिना दीदी अल्लाह आपकी सारी बीमारी वजू के पानी से ही खत्म कर देंगे इंशाअल्लाह।" तीसरे यूजर ने लिखा, “आपकी आखिरी मंजिल यही थी और यहां आने में आपने जिंदगी गुजार दी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिना तुम चिंता मत करो कुछ गलत नहीं होगा, डरो मत।” एक और यूजर ने लिखा, "हिना तुम इतनी जल्दी हार नहीं मान सकती, अपनी आस ऐसे नहीं तोड़ सकती।"