Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धीरे-धीरे कैंसर से हार मान रही हैं हिना खान? पोस्ट में लिखा दर्द, बोलीं- आखिरी सांस तक…

Hina Khan New Post: कैंसर के बीच हिना खान का एक लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने जो लिखा उससे उनके फैंस काफी डर गए हैं।

3 min read
Google source verification
Hina Khan New Post

Hina Khan New Post

Hina Khan Health Update: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। वह इस समय ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने फैंस को दी थी। उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी से हुए साइड इफेक्ट के बारे में भी फैंस को अपडेट दिया था। वह पल-पल की खबर अपने चाहने वालों को देती रहती हैं। हिना खान की तबीयत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। ये खुद उनके लेटेस्ट पोस्ट से सामने आया है। हिना ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया उनके फैंस के दिल की धड़कने तेज हो गई। हर कोई डर गया। पोस्ट से सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई।

हिना खान ने जिंदागी और दूर जाने पर की बात (Hina Khan New Post)

हिना खान अक्सर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं। वह बीमारी और इलाज के बीच अपना काम भी कर रही है। हाल ही में हिना ने दुल्हन बन रैंप वॉक कर हर किसी को हैरान कर दिया। हिना खान की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए थे। वहीं, इसके अगले ही दिन हिना को हॉस्पिटल जाना पड़ा था। अब उनका नया पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपने दूर जाने और जिंदगी में हमेशा याद रखने वाली लाइन लिखी हैं। इस पोस्ट के बाद यूजर्स का कहना है कि शायद हिना एक वॉरियर तो हैं हम वह एक इंसान भी हैं। जो अब अपनी गंभीर बीमारी से हार मान रहा है। हिना ने पोस्ट में लिखा, 'मैं तेरे जिक्र में भी नहीं और मुझे तू लफ्ज-लफ्ज याद है।' इसके बाद हिना ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें एक शख्स बोलता है, “आप मुझे पूरी जिंदगी भूल सकते हो, लेकिन मैं आखिरी सांस तक हमेशा आपको याद रखूंगा।”

यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan ने ऐश्वर्या- अभिषेक में अनबन की खबरों के बीच बताई घर की कहानी, फैंस बोले- क्या वाकई…

हिना खान ने जिंदगी और दूर जाने पर की बात (Hina Khan Instagram)

हिना के पोस्ट में आगे लिखा था, “आप दुनिया के आखिर तक जा सकते हो, तो मैं उतनी ही दूर आ सकता हूं आपसे मिलने। आप हमारी यादों को धुंधला कर सकते हो, लेकिन आपकी खूबसूरत आंखें हमेशा मुझे याद रहेंगी। आप नए चेहरों के आस-पास रहोगे, लेकिन मेरा दिल आपके पास ही रहेगा। आप नया प्यार, नए सपने देखोगे, लेकिन मैं वही रहूंगा। आप हमारी बातों को शांत कर दोगे, लेकिन मैं उनकी गूंज सुनता रहूंगा। आप मुझे छोड़कर आगे चले जाओगे, लेकिन मैं आपको हमेशा अपने साथ लेकर चलूंगा। आप मुझे भूल सकते हो, लेकिन मैं हमेशा याद रखूंगा। आप मेरे बिना रह सकते हो, लेकिन मैं आपकी यादों के बिना भी नहीं।” हिना का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को इसे पढ़कर चिंता सताने लगी है।

हिना खान के पोस्ट पढ़कर फैंस हुए इमोशनल

फैंस सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा, हिना तुम तो हमारी सबसे फेवरेट हो। तुम जल्द ठीक हो जाओगी।” दूसरे ने लिखा, “हिना तुम बस हिम्मत मत हारना एक दिन सब अच्छा होगा। तुम एक दम ठीक हो जाओगी।” तीसरे ने लिखा, “हिना आप सच में ठीक हैं ना आपके पोस्ट से अजीब महसूस हो रहा है। आप हमें डरा रही हो।” चौथे ने लिखा, “हिना आपको जल्द टीवी पर देखना है। आप बस स्वस्थ होकर स्क्रीन पर वापसी कर लो।”

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या से आखिर अभिषेक बच्चन ने क्यों की थी शादी? तलाक की खबरों के बीच हुआ बड़ा खुलासा