script

स्वतंत्रता दिवस: टीवी सेलेब्स बोले-पुलिस,सेना और डाक्टर हैं असली नायक, किया सलमा

locationमुंबईPublished: Aug 14, 2020 05:43:46 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

इस बार कोरोना महामारी की वजह से इस उत्सव को हमेशा की तरह धूमधाम से नहीं मना पाएंगे, लेकिन आजादी के उत्सव को लेकर सभी के मन में हर्षोउल्लास की कोई कमी नहीं है।

स्वतंत्रता दिवस: टीवी सेलेब्स बोले-पुलिस,सेना और डाक्टर हैं असली नायक, किया सलमा

स्वतंत्रता दिवस: टीवी सेलेब्स बोले-पुलिस,सेना और डाक्टर हैं असली नायक, किया सलमा

स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को पूरे देशवासी हर वर्ष धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से इस उत्सव को हमेशा की तरह धूमधाम से नहीं मना पाएंगे, लेकिन आजादी के उत्सव को लेकर सभी के मन में हर्षोउल्लास की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर टीवी कलाकारों ने पुलिस व सेना के लोगों को सलाम किया। साथ ही अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी।

दयाशंकर पांडे

अभिनेता दयाशंकर पांडे का कहना है,’भारतीय पुलिस बल को अपराधियों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, लेकिन इस साल वे घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़े। मैंने पुलिस अधिकारियों की कई भूमिकाएं निभाई हैं और पुलिस कर्मियों को इतनी बहादुरी के साथ इस महामारी की स्थिति से लड़ते देखकर मुझे गर्व महसूस होता है। मेरे लिए यह स्वतंत्रता दिवस हमारे असली नायक यानी हमारी पुलिस है।’

शीतल मौलिक
शो ‘प्यार की लुका छिपी’ की एक्ट्रेस शीतल मौलिक ने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सेना पृष्ठभूमि वाले परिवार में मेरी शादी हुई है। वहीं हमारे पुलिसकर्मियों ने महामारी के दौरान हमारी रक्षा की। कई अधिकारी तो खुद संक्रमित हो गए थे, लेकिन ठीक होने के बाद वे फिर से हमारी रक्षा में तैनात हो गए ताकि हम अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित रह सकें। सेना और पुलिस के लोग अपने हमारी खातिर अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते। इन्हें दिल से सलाम करती हूं।
स्वतंत्रता दिवस: टीवी सेलेब्स बोले-पुलिस,सेना और डाक्टर हैं असली नायक, किया सलमा
अपर्णा दीक्षित

टीवी एक्ट्रेस अर्पणा दीक्षित ने कहा, इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमें अपने उन नायकों को सलाम करना चाहिए जो हमारी सेवा करते हैं और हमारी रक्षा करते हैं। लॉकडाउन के दौरान इनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई। हमारे सच्चे नायक अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमारे डॉक्टर, पुलिसकर्मी हमें सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमें नागरिकों के रूप में गर्व और उनके प्रति आभारी होना चाहिए। ये वे नायक हैं, जिनका हमें इस स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान और सराहना करनी चाहिए।’
आसिफ शेख


‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति मिश्रा, यानि आसिफ शेख ने कहा, ‘हमें स्वतंत्रता का पूरा मतलब तब तक समझ में नहीं आता है, जब तक कि हम कैद न हो जाएं। इस लाॅकडाउन ने मुझे स्वतंत्रता के बारे में स्कूल की किसी भी किताब से ज्यादा सिखाया है। मुझे हमेशा लगता था कि मैं आजाद हूं, लेकिन इस कठिन दौर में मुझे समझ आया कि मैं उस स्वतंत्र व्यक्ति के आधे के करीब भी नहीं था, जैसा खुद को मानता था। मैं अब पहले से ज्यादा स्वावलंबी हूं। सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!’

 

स्वतंत्रता दिवस: टीवी सेलेब्स बोले-पुलिस,सेना और डाक्टर हैं असली नायक, किया सलमा
योगेश त्रिपाठी

‘हप्पू की उलटन पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘हम अक्सर स्वतंत्रता का मतलब जिम्मेदारियों से बचना मानते हैं, लेकिन सही अर्थों में इसका मतलब जरूरत के समय मदद का हाथ बढ़ाने से है, ताकि बोझ एक ही व्यक्ति पर न रहे। इसलिए मैं अपना योगदान देने की कोशिश करता हूं, ताकि अपने आस-पास के लोगों पर निर्भर न रहूं।’

ट्रेंडिंग वीडियो