scriptइंडियाज बेस्ट डांसर का पहला आॅडिशन जयपुर में 7 जनवरी को, जानें जगह, नियम और शर्तें | India's Best Dancer Auditions in Jaipur on 7th January, know details | Patrika News

इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला आॅडिशन जयपुर में 7 जनवरी को, जानें जगह, नियम और शर्तें

locationमुंबईPublished: Jan 04, 2020 07:45:08 pm

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ ( India’s Best Dancer ) के जजेज में गीता कपूर, टेरेंस लेविस और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा शामिल हैं। शो का होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया करेंगे। इस शो के फरवरी माह में प्रसारित होने की उम्मीद है।

इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला आॅडिशन जयपुर में 7 जनवरी को, जानें जगह, नियम और शर्तें

इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला आॅडिशन जयपुर में 7 जनवरी को, जानें जगह, नियम और शर्तें

मुंबई। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ ( India’s Best Dancer ) डांस रियलिटी शो का पहला आॅडिशन 7 जनवरी को जयपुर में होगा। इस दौरान प्रतिभागियों को कुछ नियम और शर्तों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं क्या हैं वे नियम और शर्तें, साथ ही जानिए जगह का नाम।

इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला आॅडिशन जयपुर में 7 जनवरी को, जानें जगह, नियम और शर्तें

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के जजेज ( Indias Best Dancer Judges ) में गीता कपूर, टेरेंस लेविस और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा शामिल हैं। शो का होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया करेंगे। इस शो के फरवरी माह में प्रसारित होने की उम्मीद है।

'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आॅडिशन 7 जनवरी से होंगे इन शहरों में, आवेदकों को देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, पढ़ें पूरी शर्तेंं

जयपुर में इस शो का पहला आॅडिशन आयोजित होगा। आॅडिशंस ( Indias Best Dancer Auditions ) जयपुर के महर्षि अरविंद इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में होंगे। चैनल के मुताबिक 18 वर्ष से कम आयु के प्रतियोगियों को अपने अभिभावकों की सहमति, विद्यालय प्रबंधन की अनुमति आवश्यक होगी। आॅडिशंस के दौरान प्रतियोगियों को अपने साथ रजिस्ट्रेशन नंबर, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी। सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी और आॅरिजनल कॉपी साथी रखनी होगी। इस शो के आॅडिशंस से जुड़ी अन्य जानकारी चैनल की अधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है।

जयपुर के बाद 9 जनवरी को गुवाहाटी और रांची में, 11 जनवरी को कोलकाता में, 14 जनवरी को लखनउ में और 16 जनवरी को चंडीगढ़ में आॅडिशंस होंगे। अलग-अलग शहरों में आयोजित होने वाले इंडियाज बेस्ट डांसर ? आॅडिशंस में 15 से लेकर 30 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो