scriptटीवी एक्टर पार्थ समथान के बाद अब एक्ट्रेस Shrenu Parikh हुईं कोरोना से संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी | ishqbaaz fame actress Shrenu Parikh tested positive for Covid19 | Patrika News

टीवी एक्टर पार्थ समथान के बाद अब एक्ट्रेस Shrenu Parikh हुईं कोरोना से संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 15, 2020 03:36:14 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के लीड एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस श्रेनू पारिख (Shrenu Parikh) भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

shrenu_parikh.jpg

Shrenu Parikh Corona Positive

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। मुंबई (Mumbai) शहर में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन (Bachchan Family Covid Positive) और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) का परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो गया है। वहीं, अब कोरोना की चपेट में टीवी इंडस्ट्री भी आ चुकी है। जी हां, टीवी के कई स्टार्स कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पहले टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के लीड एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस श्रेनू पारिख भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद श्रेनू पारिख (Shrenu Parikh Corona Positive) ने सोशल मीडिया के द्वारा दी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Shrenu Parikh Instagram) से लिखा, ‘मैं कुछ दिनों से दूर थी लेकिन इस डर ने मुझे नहीं छोड़ा। मैं कुछ दिनों पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। फिलहाल हॉस्पिटल में रिकवर हो रही हूं। मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं में रखें। मैं उन सभी कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं जो इस डरावने समय में भी लगन से सबका इलाज कर रहे हैं।’
इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘इतना ज्यादा सावधान रहने के बाद भी अगर यह हम तक पहुंच रहा है तो सोचिए हम जिससे लड़ रहे हैं, उस अदृश्य राक्षस की शक्ति कितनी होगी। प्लीज प्लीज सावधान रहें और खुदको बचाएं’।
इससे पहले एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैंने अपना कोविड 19 टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए, वे जाकर अपना टेस्ट जरूर कराएं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं बीएमसी के सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद कहता हूं’। खबरों के मुताबिक, पार्थ कुछ ठीक महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो