जेनिफर विंगेट ने कहा, मैं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी। हालांकि समय के साथ मैंने खुद को संभाला। मैं शुक्रगुजार हूं कि उन दिनों मेरे पास काम था, जिसके चलते मैं व्यस्त रही और मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
एक इंटरव्यू में बात करते हुए जेनिफर विंगेट ने बताया, तलाक का समय मेरे लिए बहुत बुरा था। सोशल मीडिया पर मेरे और करण सिंह ग्रोवर के बारे में भद्दी भद्दी बातें लिखी जा रही थी। लोग हमारे बारे में काफी कुछ बोल रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कोई भी घटना अच्छे के लिए होती है। तलाक के बाद मेरी मुलाकात एक अलग ही जेनिफर से हुई।
वहीं एक बार करण ने बोला था जेनिफर विंगेट से शादी एक गलत फैसला था। ये जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। करण सिंह ग्रोवर ने माना था कि उनको जेनिफर विंगेट के साथ शादी नहीं करनी चाहिए 'अलोन' फिल्म की शूटिंग के दौरान करण और बिपाशा की दोस्ती बढ़ रही थी, जो अब उनकी पत्नी हैं।
जेनिफर और करण के दिलों का मेल 'दिल मिल गए' के सेट पर हुआ था। करण तब शादीशुदा थे। श्रद्धा निगम उनकी पत्नी थी। शो की शूटिंग के दौरान ही करण ने श्रद्धा को तलाक दिया। 'दिल मिल गए' के दौरान दोनों की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री खूब चर्चा में थी।