'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे पीएम मोदी? कॉमेडियन ने किया खुलासा
Published: Mar 11, 2023 06:45:48 pm
Kapil Sharma on PM Modi: हाल ही में दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया कि वह जब पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे, उस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अपने कॉमेडी शो में गेस्ट के रूप में आने के लिए इंवाइट किया था। कपिल ने बताया कि पीएम मोदी ने उनके शो पर ना आने से साफ इनकार तो नहीं किया पर पीएम का जवाब उन्हें काफी पसंद आया।


Kapil Sharma Revealed That He Invited PM Narendra Modi For 'The Kapil Sharma Show'
Kapil Sharma on PM Modi: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बहुत ही कम समय में मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग जगह बना ली है। अपने चुटकुलों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला कपिल का 'द कपिल शर्मा शो' भी काफी लोकप्रिय है। इन शोज में अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं। कपिल शर्मा शो में अब तक रेड कार्पेट स्टार्स समेत कई सेलेब्स नजर आ चुके हैं। शो में बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट और अन्य हस्तियां भी शिरकत करती हैं। हाल ही में कपिल ने मीडिया चैनल को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान कपिल ने अपने करियर, पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।