Kaun Banega Crorepati 15: नए रूप में दस्तक देगा 'कौन बनेगा करोड़पति', नए प्रोमो से मेकर्स ने किया एलान
मुंबईPublished: Jun 29, 2023 11:08:08 am
Kaun Banega Crorepati 15: KBC15 का जल्द ही सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है। इसके मेकर्स ने पहले ही इसका प्रोमो जारी कर दिया है। इस बार लोगों को इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।


'कौन बनेगा करोड़पति 15' का प्रोमो हुआ रिलीज
Kaun Banega Crorepati 15: अभिनेता ने पिछले 23 सालों में क्विज बेस्ड गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सभी सीजन को होस्ट किया है। केवल तीसरा सीजन छोड़कर। बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन अब 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन एक नए रूप में जल्द लेकर लौट रहे हैं। कई वर्षों से दर्शकों की पसंद बना हुए इस शो का नए प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अमिताभ फैंस को बदलाव का तोहफा देते दिखाई दे रहे हैं।