scriptKaun Banega Crorepati Season 15 Khan Sir from Patna taught amazing phy | KBC 15 में Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को दिया फिजिक्स का ऐसा मंत्र, बिग बी भूल गए सारे सवाल! | Patrika News

KBC 15 में Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को दिया फिजिक्स का ऐसा मंत्र, बिग बी भूल गए सारे सवाल!

locationमुंबईPublished: Sep 26, 2023 09:09:09 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Kaun Banega Crorepati Season 15: अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 के एपिसोड में बिहार के ट्यूटर और यूट्यूबर खान सर और 'सख्त लौंडा' यानी जाकिर खान आए। इस दौरान खान सर ने अमिताभ बच्चन को गजब का फिजिक्स पढ़ाया।

kaun_banega_crorepati_season_15_khan_sir_from_patna_taught_amazing_physics_to_amitabh_bachchan.jpg
अमिताभ बच्चन और खान सर
Kaun Banega Crorepati Season 15: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के 31वें एपिसोड में खान सर और स्टैंड अप कॉमेडिन जाकिर खान का अमिताभ बच्चन ने जोरदार परिचय दिया। खान सर पॉपुलर यूट्यूबर और टीचर हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी टीचिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम खान 'जीएस रिसर्च सेंटर' है और इसी नाम से उनकी एक ऑफलाइन एकेडमी भी है। उनके यूट्यूब चैनल पर 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.